तीन वर्ष के सांसद काल में सर्वाधिक विकास किया
तीन वर्ष के सांसद काल में सर्वाधिक विकास किया

तीन वर्ष के सांसद काल में सर्वाधिक विकास किया
संवाद सहयोगी जामताड़ा : मंगलवार को जामताड़ा परिसदन में दुमका सांसद सुनील सोरेन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जामताड़ा विधानसभा में अधिकतर समय तक पिता-पुत्र ही विधायक रहे तो सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास क्यों नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे तो सांसद बने तीन साल हुआ है इसके बावजूद भी पूर्व के सांसदों की तुलना में अधिक विकास कार्य हर क्षेत्र में किया गया है जिसका आकलन आम जनता कर रही है। जामताड़ा विधानसभा में पिता-पुत्र ने विधायक का प्रतिनिधित्व कर यहां के लोगों को मूर्ख बनाने का काम किया है। अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में अल्पसंख्यक समुदाय के बुद्धिजीवी को राष्ट्रपति पद पर सुशोभित करने का काम किया गया था आज भी नरेंद्र मोदी के शासनकाल में आदिवासी समुदाय के बुद्धिजीवी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए प्रस्तावित किया गया है। इतना ही नहीं गत 70 सालों के शासन काल में राष्ट्रपति की नियुक्ति तथा उनके क्रियाकलापों को भी लोग आकलन कर रहे हैं। इस संबंध में विशेष बोलने की जरूरत नहीं है। उपायुक्त सभागार में दिशा की बैठक के उपरांत बाहर निकलने पर पिछले 19 दिनों से अपने न्याय को लेकर धरना पर बैठे दलित परिवार के सदस्यों ने सांसद को घेर लिया। दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि उचित अधिकार मिलेगा इसके लिए पहल जारी है। मौके पर पहुंचे विधायक डा. इरफान अंसारी से पीड़ित परिवार ने अभद्र टिप्पणी किया। अभद्र टिप्पणी सुनते ही विधायक वहां से निकल पड़े। विधायक ने कहा कि यह दलित परिवार विधायक के मार्गदर्शन में धरना प्रदर्शन कर रहा है इन्हें जो उचित अधिकार मिलना था वह मिल चुका है।
Edited By Jagran