कराटे चैंपियनशिप जीत बढ़ाया मिहिजाम का मान
कराटे चैंपियनशिप जीत बढ़ाया मिहिजाम का मान

कराटे चैंपियनशिप जीत बढ़ाया मिहिजाम का मान
संवाद सूत्र, मिहिजाम (जामताड़ा) : महाराष्ट्र के पूणे शहर में 16 से 19 जून को आयोजित आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में मिहिजाम हिलरोड की रहनेवाली मल्लिका भट्टाचार्य ने कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि को ले कराटे डू एसोसिएशन सेंटर की ओर से मल्लिका को सम्मानित किया गया। चित्तरंजन के एरिया फोर स्थित कराटे डू एसोसिएशन सेंटर के अध्यक्ष, इंस्ट्रक्टर रावेद इकबाल और संरक्षक तारकनाथ सरदार ने मल्लिका भट्टाचार्य के प्रदर्शन की सराहना की और बधाई दी। मल्लिका भट्टाचार्य ने कुमिते कैटेगरी के अंडर 19 वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की है।
Edited By Jagran