डीसी-एसपी ने स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजनों को किया सम्मानित
जागरण संवाददाता जामताड़ा कोरोना महामारी के मद्देनजर गणतंत्र दिवस की संध्या पर स्वतंत्रता

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : कोरोना महामारी के मद्देनजर गणतंत्र दिवस की संध्या पर स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजनों को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज व पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने उनके घर जाकर सम्मानित किया। मौके पर डीसी व एसपी ने स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजनों को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कल्याणपुर निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व. बमापदा सेन की धर्मपत्नी नेताली बाला सेन तथा स्व. गोलक बिहारी सेन की धर्मपत्नी ठंडावाला सेन को शाल प्रदान कर सम्मानित किया तथा हाल-चाल पूछा। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना अमूल्य योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान जामताड़ा में सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष तथा पिछले वर्ष भी कोरोना को लेकर स्वतंत्रता सेनानी के स्वजनों को उनके घर पर ही सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
Edited By Jagran