कल्वर्ट क्षतिग्रस्त, राहगीर परेशान
संवाद सूत्र बिदापाथर (जामताड़ा) बिदापाथर थाना क्षेत्र के जानुमडीह गांव के समीप सड़क पर बना

संवाद सूत्र, बिदापाथर (जामताड़ा): बिदापाथर थाना क्षेत्र के जानुमडीह गांव के समीप सड़क पर बना कल्वर्ट टूट जाने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कल्वर्ट की ढलाई टूटकर होल का रूप ले लिया है। होल राहगीरों के लिए संभावित दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। मुख्य सड़क से जुड़ने वाली इस सड़क से पुतुलजोड़, हरिनादह, सिमलवाड़ी, प्रजापेटिया सहित अन्य गांव के लोग आवागमन करते हैं। आलम यह है कि करीब एक वर्ष से यह कल्वर्ट टूटा हुआ है बावजूद इसकी मरम्मत नहीं किया जा सका है। स्थानीय लोग बताते हैं कि दिन के उजाले में कसी तरह सड़क से आवागमन कर लेते हैं जबकि शाम होते ही जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है। लोगों ने संबंधित विभाग से कल्वर्ट मरम्मत करने की मांग किया है।
Edited By Jagran