दोबारा शिविर लगाकर लोगों से लिया आवेदन
मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा)--नारायणपुर प्रखंड के चंदाडीह लखनपुर तथा देवलबाड़ी में दोबारा सर

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा)--नारायणपुर प्रखंड के चंदाडीह लखनपुर तथा देवलबाड़ी में दोबारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया। इस दौरान बीडीओ प्रभाकर मिर्धा और सीओ गुलजार अंजुम ने शिविर में पहुंचे लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा आपके पंचायत से बहुत कम लोगों ने अपनी समस्याएं आवेदन के माध्यम से पहुंचाया था। जो लोग पिछले दिनों के आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए थे, उनके लिए यह दोबारा अवसर मिला है। आप सभी समस्याओं को यहां रखें। निश्चित रूप से एक-एक समस्या का निदान होगा जो जरूरतमंद हैं उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। बीडीओ ने कहा कि जिन लोगों ने अबतक कोरोनारोधी वैक्सीन नहीं लिया है वे शिविर में वैक्सीन अवश्य लगवा लें। देवलबाड़ी पंचायत में 10 बुजुर्ग, विधवा तथा निश्शकतों को पेंशन की स्वीकृति दी गई। अधिकारियों ने लोगों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया। मौके पर तापस लायक, उत्तम मंडल, मुखिया कमल हांसदा, लूट लाल गोप आदि उपस्थित थे।
Edited By Jagran