Move to Jagran APP

विस चुनाव में 3.87 लाख मतदाताओं ने किया मतदान

जिले के जामताड़ा व नाला विस क्षेत्र के कुल 500099 मतदाताओं में से कुल 387913 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 276984 मतदाताओं में से 212451 मतदाताओं ने मतदान किया जबकि नाला विस क्षेत्र के कुल 223115 में से 175462 मतदाताओं ने मतदान किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Dec 2019 08:03 PM (IST)Updated: Tue, 24 Dec 2019 08:03 PM (IST)
विस चुनाव में 3.87 लाख मतदाताओं ने किया मतदान
विस चुनाव में 3.87 लाख मतदाताओं ने किया मतदान

जामताड़ा : जिले के जामताड़ा व नाला विस क्षेत्र के कुल 500099 मतदाताओं में से कुल 387913 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 276984 मतदाताओं में से 212451 मतदाताओं ने मतदान किया जबकि नाला विस क्षेत्र के कुल 223115 में से 175462 मतदाताओं ने मतदान किया। जामताड़ा विस क्षेत्र में हुए मतदान में से 211559 ईवीएम से तो 892 मतदाताओं ने पोस्टल मतदान किया। वहीं नाला विस क्षेत्र में हुए मतदान में 175139 ईवीएम से तो 323 वोट पोस्टल मतदान के माध्यम से पड़ा।

loksabha election banner

जामताड़ा विस क्षेत्र से विजयी प्रत्याशी कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. इरफान अंसारी को कुल पड़े वोट में से 53.11 फीसदी मत मिले। उन्हें डाले गए वोट में से 112253 वोट ईवीएम से तो 576 वोट पोस्टल बैलट से प्राप्त हुआ। वहीं जामताड़ा से भाजपा प्रत्याशी बीरेंद्र मंडल को कुल 34.87 प्रतिशत वोट मिला। जिसमें 73847 वोट ईवीएम से तो 241 वोट पोस्टल बैलट से प्राप्त हुआ। जामताड़ा विस क्षेत्र से तीसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी तरुण कुमार गुप्ता को कुल पड़े वोट में से केवल 2.93 फीसदी मत ही मिला। इसमें 6191 वोट ईवीएम से तो 28 वोट पोस्टल बैलट से मिला। चौथे नंबर पर रहे आजसू प्रत्याशी चमेली देवी को कुल 2.25 प्रतिशत वोट मिला। उन्हें 4755 वोट ईवीएम के माध्यम से तो 25 वोट पोस्टल से प्राप्त हुआ। पांचवें स्थान पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी संजय पाहन को 1.6 प्रतिशत वोट मिला। उन्हें ईवीएम से 3399 वोट तो पोस्टल से 8 वोट प्राप्त हुआ। इसके अलावा शेष सात प्रत्याशियों को एक प्रतिशत से भी कम वोट मिला। इस क्रम में लोकजनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी बालेश्वर मंडल सबसे नीचले पायदान पर रहे। उन्होंने 0.2 प्रतिशत वोट प्राप्त किया जिसके तहत उन्हें ईवीएम के माध्यम से 435 वोट मिला। जामताड़ा विस क्षेत्र में नोटा के पक्ष में भी 1.43 प्रतिशत मतदान किया। नोटा के पक्ष में ईवीएम के माध्यम से 3026 तथा पोस्टल बैलट के माध्यम से 5 मतदाताओं ने मतदान किया।

वहीं नाला विस क्षेत्र से विजयी घोषित हुए झामुमो प्रत्याशी रवींद्र नाथ महतो को कुल डाले गए वोट का 34.97 प्रतिशत वोट मिला। उन्हें 61356 वोट ईवीएम के माध्यम से तो 206 वोट पोस्टल बैलट के माध्यम से मिला। दूसरे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी सत्यानंद झा बाटूल को 32.97 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ। इसमें ईवीएम से 57794 वोट तो 42 वोट पोस्टल बैलट से प्राप्त हुआ। नाला विस क्षेत्र से तीसरे स्थान पर रहे भाकपा प्रत्याशी कनाईमाल पहाड़िया को 12.19 प्रतिशत वोट मिला। पहाड़िया को ईवीएम के माध्यम से 21369 वोट तो पोस्टल बैलट से 25 मत प्राप्त हुआ। चौथे स्थान पर रहे आजसू प्रत्याशी माधवचंद्र महतो को कुल 9.56 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ। जिसमें 16739 वोट ईवीएम से तो 39 वोट पोस्टल बैलट से मिला। पांचवें पायदान पर रहे जेवीएम प्रत्याशी पुष्पा सोरेन को कुल 1.48 प्रतिशत वोट मिला, जिसमें 2589 वोट ईवीएम के माध्यम से तो 3 वोट पोस्टल बैलट के माध्यम से प्राप्त हुआ। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी अमित कुमार चालक को 1.15 फीसदी तथा संतोष हेंब्रम को 1.01 प्रतिशत वोट मिला। दोनों को ईवीएम के माध्यम से क्रमश: 2020 तथा 1791 वोट मिला। पोस्टल बैलट के माध्यम से दोनों को एक भी वोट नहीं मिला। नाला विस क्षेत्र से 9 प्रत्याशियों को एक प्रतिशत से भी कम वोट मिला। इस क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार यादव को सबसे कम 0.45 प्रतिशत वोट मिला। उन्हें ईवीएम के माध्यम से कुल 791 वोट मिला जबकि पोस्टल बैलट से एक भी वोट नहीं मिला। नाला विस क्षेत्र में नोटा के तहत भी 0.34 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें ईवीएम के माध्यम से 599 तथा पोस्टल बैलट के जरिए 2 मतदाताओं ने मतदान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.