संवाद सहयोगी, जामताड़ा : पूजा के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में 23 से 26 अक्टूबर तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता ने 38 पदाधिकारी तथा दैनिक कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की है। प्रतिनियुक्त दैनिक कर्मी, जूनियर इंजीनियर तथा सहायक अभियंता के संपर्क में रहकर प्रतिनियुक्त पंचायतों में पूजा पंडाल तथा आसपास के क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे। विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार का व्यवधान होने पर उपभोक्ता के लिए प्रत्येक प्रखंड में अलग-अलग पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया गया है।
इधर जिले के सभी क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष में सहायक अभियंता विशाल शंकर के नेतृत्व में तीन अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। ये जिला मुख्यालय व आसपास क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते रहेंगे। शहरी क्षेत्रों में जूनियर इंजीनियर रफीक आलम पर विभिन्न पूजा पंडालों का मूल्यांकन करते हुए आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को बरकरार रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जामताड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में जूनियर इंजीनियर एहसान अख्तर क्षेत्र के उपभोक्ताओं के संपर्क में रहकर विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने की पहल करेंगे। उपभोक्ताओं से भी अपील की गई है कि किसी प्रकार की समस्या होने पर जूनियर इंजीनियर, सहायक अभियंता तथा कार्यपालक अभियंता को जानकारी देंगे। ताकि बिजली की समस्या का निदान शीघ्र हो सके।
जामताड़ा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO