Move to Jagran APP

कुंडहित में 2708 नए मतदाता जुड़े

संवाद सहयोगी कुंडहित (जामताड़ा) 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने को ले सभी बीएलओ

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 04:46 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 04:46 PM (IST)
कुंडहित में 2708 नए मतदाता जुड़े
कुंडहित में 2708 नए मतदाता जुड़े

संवाद सहयोगी, कुंडहित (जामताड़ा)

prime article banner

: 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने को ले सभी बीएलओ के बीच बैनर पोस्टर वितरण किया गया। इस दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी को प्रखंड के सभी 98 मतदाता केंद्र, कालेज, सभी उच्च विद्यालय, जनवितरण प्रणाली के दुकान तथा अंचल तथा प्रखंड कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को सभी बीएलओ के बीच बैनर, पोस्टर तथा शपथ पत्र वितरण किया गया। बीएलओ को समान फोटो वाले मतदाता का नाम व फोटो सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गत 5 जनवरी को नया मतदाता सूची जारी हुआ उसमें 2708 नया मतदाता जोड़े है। कुंडहित प्रखंड मे कुल मतदाताओ की संख्या 66037 है। जिसमें 33328 पुरुष तथा 32709 महिला मतदाता है। अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी मतदान केंद्र, कालेज, उच्च विद्यालय, जनवितरण प्रणाली दुकान, अंचल व प्रखंड कार्यालय में मतदाताओं को मतदाता प्रतिज्ञा पाठ कराया जाएगा। मौके पर प्रधान लिपिक अवरार अहमद , निर्वाचन आपरेटर राजेंद्र बेसरा, अनुसेवक रक्षाकर घोष समेत कई बीएलओ उपस्थित थे।

----------------

एल्डर्स क्लब की नियमित बैठक पर सहमति

संस, नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर प्रखंड स्थित एल्डर्स क्लब में सोमवार को संचालन समिति की बैठक अध्यक्ष नारायण पोद्दार की अध्यक्षता में हुई। इसमें बेहतर ढंग से क्लब के संचालन व नियमित बैठक करने पर सहमति बनी। निर्णय लिया गया बुधवार को गणतंत्र दिवस पर एल्डर्स क्लब में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सदस्यों ने कहा कि उपायुक्त को सभी धन्यवाद देते हैं जिनके निर्देश पर क्लब का संचालन हो रहा और बुजुर्गों को एक साथ बैठकर विचार विमर्श करने का अवसर मिल रहा है। साथ ही मनोरंजन के साधन भी यहां उपलब्ध है। एल्डर्स क्लब में चिल्ड्रेन पार्क बनाया गया है जहां टीवी, कैरम, बैडमिटन आदि मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध हैं। बैठक में सहदेव मंडल, तारिणी पोद्दार, जागेश्वर रजवार, सरजू पंडित, भानु हारी, रमेश सिन्हा, भैरो महरा आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.