Move to Jagran APP

दो दिन में ही पूरा हुआ एक्सएलआरआइ का समर इंटर्नशिप, सभी 361 छात्र लॉक Jamshedpur News

2019-21 बैच के सभी 361 छात्रों को विभिन्न कंपनियों से मिले ऑफर इस बार पहुंची कुल 86 रिक्रूटर्स कंपनियां 11 कंपनियों ने पहली बार लिया हिस्सा

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Tue, 22 Oct 2019 08:15 PM (IST)Updated: Tue, 22 Oct 2019 08:15 PM (IST)
दो दिन में ही पूरा हुआ एक्सएलआरआइ का समर इंटर्नशिप, सभी 361 छात्र लॉक Jamshedpur News
दो दिन में ही पूरा हुआ एक्सएलआरआइ का समर इंटर्नशिप, सभी 361 छात्र लॉक Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। देश की प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्था जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट - एक्सएलआरआइ में 2019-21 के छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट प्रोसेस (एसआइपी) दो दिन में ही पूरा हो गया। बैच के सभी 361 छात्रों को विभिन्न कंपनियों ने लॉक कर लिया। 

loksabha election banner

कुल 86 रिक्रूटर्स ने लिया भाग

 समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट प्रोसेस में इस वर्ष कुल 86 रिक्रूटर्स पहुंचे। इनमें 11 कंपनियां पहली बार एक्सएलआरआइ पहुंची थी। सर्वाधिक स्टाइपेंड का प्रस्ताव बैंकिंग फाइनेंस सर्विस एंड इंश्योरेंस (बीएफएसआइ) की ओर से 2.5 लाख का दिया गया। औसत स्टाइपेंड  पिछले साल 1.07 लाख से बढकर इस वर्ष 1.2 लाख प्रतिमाह दर्ज किया गया। इस बार कंसल्टिंग, सेल्स, मार्केटिंग व बीएफएसआइ का बोलबाला रहा। 

किस फर्म ने कितने प्रतिशत छात्रों को दिए ऑफर

कंसल्टिंग - 16, सेल्स- मार्केटिंग व बीएफएसआइ 40, बिजनेस मैनेजमेंट 17 प्रतिशत। इसके अलावा एनालिटिक्स, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, बिजनेस डेवलपमेंट, ब्रांड मैनेजमेंट, स्ट्रेटजी के छात्रों को ऑफर दिए गए। जिन सेक्टर की कंपनियों ने ऑफर दिए उनमें एफएमसीजी, कंसल्टिंग, फार्मा, आइटी, ई कॉमर्स, ऑटो, माइनिंग, ऑयल एंड गैस एंड टेलीकॉम।

ये कंपनियां पहुंची पहली बार

बेन एंड कंपनी, अमेजन, एनआइआइएफ, फोनपे, उड़ान, शेल, डियागो, ओला, अडानी, रूपक व अन्य। पहली बार पहुंची अमेजन की ओर से एक्सएलआरआइ छात्रों को सर्वाधिक ऑफर दिए गए।

सभी सेक्‍टर में रही रुचि

एचआर : एक्सएलआरआइ को एचआर के लिए देश में श्रेष्ठ संस्थान माना जाता है। जिन फर्म ने एचआर के लिए ऑफर दिए उनमें प्रॉक्टर एंड गैंबल, मांडेलेज, नेस्ले, आरबी, कोलगेट पॉमोलिव, आरपीजी, एसेंचर, आइटीसी, उड़ान, फोनपे, रिलायंस, ओला, बजाज, कोका-कोला, सिस्को, मार्स आदि।

कंसल्टिंग : बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, बेन एंड को, एटी कीर्नी, एसेंचर, स्ट्रेटजी, इवाइ, पीडब्ल्यूसी, कॉर्नफेरी, केपीएमजी, एयोन आदि।

बीएफएसआइ : इस वर्ष फाइनेंस के छात्रों ने भी काफी बेहतर किया। जिन फर्मों ने ऑफर दिए उनमें सिटीबैंक, जेपी मॉर्गन, चेज, गोल्डमैन सच, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, एनआइआइफ, आरबीएस, एक्सिस बैंक, एक्सिस कैपिटल, आइसीआइसीआइ आदि ने फ्रंट इंड इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, ग्लोबल एंड कॉरपोरेट बैंकिंग, वेल्थ एंड मैनेजमेंट, ग्लोबल मार्केट व रिटेल बैंकिंग के लिए छात्रों को अवसर दिए।

एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स), टेलीकॉम, मीडिया : एफएमसीजी के लिए एक्सएलआरआइ छात्रों को तरजीह मिलती रही है। इस साल भी यह ट्रेंड जारी रहा। टॉप फर्मों में शुमार प्रॉक्टर एंड गैंबल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, मांडेलेज, आइटीसी, आरबी, कोलगेट पॉमोलिव, जे एंड जे, एशियन पेंट्स, सैमसंग, फिलिप्स, कोका-कोला, मैरिको, मार्स, पिडिलाइट, जीएसके, डियागो, एबीएनएल बेव, डॉ. रेडडीज शामिल रहे। इनके अलावा स्टार, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया ने भी सेल्स, मार्केटिंग, प्रोडक्ट सप्लाइ, ऑपरेशन, कॉरपोरेट फाइनेंस में कई ऑफर दिए। 

जेनरल मैनेजमेंट : टास, आदित्य बिड़ला ग्रुप, महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आरपीजी, कैपजेमिनी, एलिट, बजाज फाइनेंसर्व,लॉरसन एंड टूब्रो आदि।

मैन्यूफैक्चरिंग एंड ऑटोमोटिव : इस क्षेत्र के लिए टाटा स्टील, बजाज सहित कई नामी कंपनियों के ऑफर छात्रों को मिले।

आइटी, ई कॉमर्स, एनलिटिक्स : ई कॉमर्स के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। अमेजन ने सर्वाधिक ऑफर दिए। वहीं माइक्रोसॉफ्ट, मीडिया डॉट नेट, फोनपे, फ्लिपकार्ट, ओयो रूम्स, विप्रो, माइक्रोलैंड आदि शामिल रहे। इन कंपनियों ने प्रोग्राम मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर, कैटगरी मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट व ऑपरेशंस आदि के लिए ऑफर दिए। 

समर इंटर्नशिप रिक्रूटमेंट के लिए यह वर्ष काफी अच्छा रहा। एक्सएलआरआइ छात्रों में रुचि दिखाने के लिए हम सभी रिक्रूटर्स कंपनियों के आभारी हैं। यह प्लेसमेंट देशभर के बी स्कूलों के बीच हमारे छात्रों की बेहतर प्रतिभा को रेखांकित करता है।

फादर क्रिस्टी, निदेशक एक्सएलआरआइ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.