माइंस लीज नवीकरण को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी में मजदूर
सुरदा राजीव चौक पर झारखंड कॉपर माइंस वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर खान के नेतृत्व में मजदूरों की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। इस बैठक में शमशेर खान ने कहा कि स्थानीय विधायक मजदूरों को गुमराह कर रहे हैं।

संसू, मुसाबनी : सुरदा राजीव चौक पर झारखंड कॉपर माइंस वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर खान के नेतृत्व में मजदूरों की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। इस बैठक में शमशेर खान ने कहा कि स्थानीय विधायक मजदूरों को गुमराह कर रहे हैं। हर बार कैबिनेट में लीज पर निर्णय होने की बात मजदूरों से करते हैं मगर कुछ नहीं होता। उन्होंने मजदूरों से दीपावली पर तोहफा देने की बात कही थी जो टाय टाय फिस हो गया। मजदूर बेरोजगारी के कारण क्षेत्र से पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इस बीच बेरोजगारी के कारण 25 मजदूरों ने अपनी जान गंवा दी है। अब मजदूर चुप नहीं बैठेंगे, बड़े आंदोलन की तैयारी हो रही है। इसकी रणनीति तैयार करने को लेकर 30 नवंबर को सुरदा क्रॉसिग पर मजदूरों की अहम बैठक होगी। जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। यूनियन की बैठक में गुरुदास मुर्मू, सुनील हेंब्रम, अर्जुन हेम्ब्रम,मनोज सोरेन, श्याम मुर्मू, गगन महाकुड़, दुलाल हांसदा, बीर लामा, सत्यवान पातर, गणेश पातर आदि उपस्थित थे। संजीव कुमार सिंह बने एचसीएल के डायरेक्टर माइनिग : हिदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के नए डायरेक्टर माइनिग के रूप संजीव कुमार सिंह का चयन किया गया है। वे एनटीपीसी लिमिटेड में एडिशनल जेनरल मैनेजर के पद पर है। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने उनका चयन एचसीएल के डायरेक्टर माइनिग के पद पर किया है। डायरेक्टर माइनिग के पद पर चयन के लिए भारत सरकार की संस्था लोक उधम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने शनिवार को साक्षात्कार प्रकिया आयोजित किया और साक्षात्कार के बाद नए डायरेक्टर माइनिग के नाम की घोषणा कर दी है। साक्षात्कार प्रक्रिया में संजीव कुमार सिंह समेत पांच लोग शामिल थे। साक्षात्कार प्रक्रिया में हिदुस्तान कॉपर लिमिटेड के जेनरल मैनेजर समरजीत दे, हिदुस्तान कॉपर लिमिटेड के जेनरल मैनेजर श्री कुमार, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के जेनरल मैनेजर मनोज कुमार अग्रवाल, एनटीपीसी लिमिटेड के एडिशनल जेनरल मैनेजर संजीव कुमार सिंह, इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग के चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर असीम कुमार मज्जुमदार शामिल रहे। इसमें लोक उद्यम चयन बोर्ड ने संजीव कुमार सिंह का चयन किया है।
Edited By Jagran