Move to Jagran APP

ट्रेन से कटकर बुजुर्ग महिला की मौत

संसू गम्हरिया गम्हरिया स्टेशन के यार्ड अप लाइन चार के पोल संख्या 259/21 और 259/23 के बीच

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Feb 2021 05:00 AM (IST)Updated: Mon, 08 Feb 2021 05:00 AM (IST)
ट्रेन से कटकर  बुजुर्ग महिला की मौत
ट्रेन से कटकर बुजुर्ग महिला की मौत

संसू, गम्हरिया : गम्हरिया स्टेशन के यार्ड अप लाइन चार के पोल संख्या 259/21 और 259/23 के बीच लगभग 65 वर्षीय महिला की सिर कटा शव जीआरपी पुलिस ने बरामद किया है। महिला की पहचान स्टेशन से सटे महूलटाँड़ बस्ती निवासी महेला महतो के रूप में हुई है। घटना रविवार की प्रात: करीब सात बजे की बताई गई है। मृतका के पुत्र राजाराम महतो ने बताया कि दो वर्षों से मानसिक रूप से उसकी मां अस्वस्थ थी। रविवार की सुबह घर से निकली थी। संभवत: रेल लाइन पार करने के क्रम में किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई होगी।

loksabha election banner

यसपुर में 117 ग्रामीणों को मिला कंबल

गम्हरिया : पंचायत सचिवालय यशपुर में शिविर आयोजित कर राज्य सरकार की ओर से आवंटित कंबल जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया। मुखिया रामू मुर्मू ने बताया कि सरकार द्वारा पंचायत को कुल 117 कंबल आवंटित किया गया था जिसे विभिन्न गांवों के जरूरतमंदों को प्रदान किया गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य डा. जगेशवर नायक ,वार्ड सदस्य सुमित्रा महतो, बुधराय मांझी, समाजसेवी दिलीप महतो, वैदु महतो, हरिपदो महतो आदि भी उपस्थित थे।

सामूहिक विवाह के आयोजन का निर्णय

गम्हरिया : एसकेजी क्लब, कांड्रा में कान्यकुब्ज वैश्य (कानू-हलवाई) समाज की बैठक संगठन मंत्री भगवान शाह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाज के गरीब तबके के लोगों की सहूलियत के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा समाज की महिला विग की स्थापना करने तथा आपदा फंड बनाने का निर्णय भी लिया गया। बताया गया कि इस फंड का उपयोग असाध्य रोगों से पीड़ित समाज के लोगों तथा आर्थिक रूप से विपन्न लोगों की मदद के लिए किया जा सकेगा। बैठक में सर्वसम्मति से एक पत्रिका के विमोचन का भी निर्णय लिया गया। बैठक को अध्यक्ष रामधनी प्रसाद, महासचिव रतन लाल गुप्ता, सत्यनारायण साहू, भरत लाल गुप्ता, शिव नारायण प्रसाद, पारस गुप्ता, गोपाल गुप्ता, प्यारेलाल साव, मदन साव आदि ने भी संबोधित किया। सभी ने अपने सम्बोधन में समाज के लोगो को एकजुट व संगठित रहने पर बल दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष विजय साव ने किया। बैठक में प्रमंडल के तीनों जिलों से प्रतिनिधि शामिल हुए।।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.