Move to Jagran APP

बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय के बावजूद रहेगा विजया और देना बैंक का अस्तित्व

बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक व देना बैंक का एक अप्रैल से विलय हो गया है। यह विलय सैद्धांतिक है। विलय के बावजूद अगले 18 माह तक विजया बैंक व देना बैंक का अस्तित्व बना रहेगा।

By Edited By: Published: Tue, 02 Apr 2019 08:00 AM (IST)Updated: Tue, 02 Apr 2019 01:12 PM (IST)
बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय के बावजूद रहेगा विजया और देना बैंक का अस्तित्व
बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय के बावजूद रहेगा विजया और देना बैंक का अस्तित्व

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। बैंक ऑफ बड़ौदा में विजया बैंक व देना बैंक का एक अप्रैल से विलय हो गया है। यह विलय सैद्धांतिक है। विलय के बावजूद अगले 18 माह तक विजया बैंक व देना बैंक का अस्तित्व बना रहेगा। ये बातें बैंक ऑफ बड़ौदा के उपक्षेत्रीय प्रमुख अनीस कुमार ने कहीं।

loksabha election banner

बिष्टुपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अनीस कुमार ने कहा कि इस अवधि में इन बैंकों के साइनबोर्ड लगे रहेंगे, तो कर्मचारियों की छंटनी या स्थानांतरण भी नहीं होंगे। ग्राहकों के खाते भी यथावत रहेंगे। हालांकि विलय की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें फिलहाल तीनों बैंकों के उत्पाद (प्रोडक्ट) में एकरूपता लाई गई है। अधिकारियों कोवेतन के अतिरिक्त मिलने वाली सुविधा (प‌र्क्स) भी बैंक ऑफ बड़ौदा के समकक्ष कर दी गई है। इसके अलावा तीनों बैंकों में जो भी अच्छी चीज (आइटी सिस्टम, साफ्टवेयर, एचआर आदि) उसे तीनों में लागू किया जाएगा।

बनी संयुक्त कमेटी

इसके लिए संयुक्त कमेटी बनी है, जो इन चीजों का अध्ययन कर निर्णय के लिए अनुशंसा करेगी। हम हड़बड़ी में ऐसा कोई निर्णय नहीं लेंगे, जिससे कर्मचारियों या खाताधारकों को परेशानी उठानी पड़े। फिलहाल व्यवहारिक तौर पर विलय के लिए 18 माह का समय दिया गया है, लेकिन यह अवधि बढ़ भी सकती है। वैसे केंद्र सरकार के इस निर्णय से बैंक ऑफ बड़ौदा अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक हो गया है। सैद्धांतिक रूप से विजया और देना बैंक के जमाकर्ताओं सहित सभी ग्राहकों को आज से बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक माना जाएगा। संवाददाता सम्मेलन के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा, जमशेदपुर मुख्य शाखा के सहायक महाप्रबंधक आरके गोयल, देना बैंक के नितेश कुमार व विजया बैंक के मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार सिंह भी मौजूद थे।

झारखंड में 132 शाखा व 194 एटीएम

झारखंड में अब बैंक ऑफ बड़ौदा के अधीन 132 शाखाएं हो गई, जिसमें विजया बैंक के 16 व देना बैंक की 22 शाखा शामिल हैं। इसी तरह विजया बैंक की 15 व देना बैंक की 17 एटीएम मिलाकर 194 एटीएम हो गई हैं। उपक्षेत्रीय प्रमुख ने बताया कि अब बैंक ऑफ बड़ौदा का राज्य में करीब 8708 करोड़ का कारोबार हो गया, जिसमें देना बैंक के 691 व विजया बैंक के 836 करोड़ रुपये का कारोबार शामिल है। यह आंकड़ा दिसंबर 2018 तक का है। जमशेदपुर व आसपास में बैंक ऑफ बड़ौदा की 12, विजया बैंक की दो व देना बैंक की चार शाखाएं हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.