Move to Jagran APP

valentines day: इधर विरोध का शोर, उधर प्‍यार का जोर Jamshedpur News

Valentines Day. एक तरफ विरोध का जोर रहा तो एक तरफ प्‍यार का जोर। वेलेंटाइन डे पर युवाओं में खास उत्‍साह देखा गया। पुलिसिया बंदोवस्‍त में विरोधियों की नहीं चली।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sat, 15 Feb 2020 11:24 AM (IST)Updated: Sat, 15 Feb 2020 05:59 PM (IST)
valentines day: इधर विरोध का शोर, उधर प्‍यार का जोर Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। Valentines Day celebrated in Jamshedpur Jharkhandवेलेंटाइन डे के विरोध में कई लोग सड़क पर उतरे। प्रेमी जोड़ों के प्रमुख अड्डे जुबिली पार्क पहुंचकर वेलेंटाइन डे के विरोध में हुंकार भरी। उसके खिलाफ प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की।

loksabha election banner

हालांकि, विरोध प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। वे जुबिली पार्क में पुलिस के साथ तैनात थे, वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के अन्य रमणीक स्थलों पर सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए थे। दरअसल, लगभग प्रत्येक वर्ष वेलेंटाइन डे का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं के भय से पार्क में कोई जोड़ा देखने को नहीं मिलता है। इस बार भी वहीं हुआ। प्रेमी जोड़े वहां से निकलकर अपना नया आशियान ढूंढ़ते पाये गए। 

युवाओं के सिर चढ़कर बोला वेलेंटाइन डे 

प्रेम का पर्व अपने शबाब रहा। जुबिली पार्क हो या कोई मॉल या होटल, हर जगह भीड़ नजर आई। शुक्रवार को वेलेंटाइन डे जोश व मौज-मस्ती के साथ मनाया गया। साकची, बिष्टुपुर, मानगो, गोलमुरी व टेल्को  इलाके में  युवा प्यार की खुमार में डूबे रहे। 

वैलेंटाइन डे पर छात्रों ने किया पौधरोपण

 करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा शुक्रवार को वैलेंटाइन डे के अवसर पर हर स्वयंसेवकों ने एक पहल प्रकृति की ओर नाम से अभियान चलाया। इस कार्यक्रम के तहत विकास दास की अगुवाई में 20 स्वयसेवकों ने कॉलेज कैंपस के सामने  साफ-सफाई कर पौधरोपण किया। मौके पर कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एसके अनवर एवं को-ऑर्डिनेटर सैयद साजिद परवेज के मार्गदर्शन में यह पहल सफल रूप ले पाई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. मो. रेयाज ने इस कार्यक्रम की सराहना की। इस कार्यक्रम में शबा, निखिल कामती, नीतीश, सलोनी, अरनब, विशाखा, सौरभ, गोपाल, जागृति, स्वीटी के साथ अन्य स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.