Move to Jagran APP

SBI News : जल्द कर लें यह काम, वरना एसबीआई फ्रीज कर देगा आपका खाता

अगर आपका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का है तो फिर जल्द ही यह काम कर लें नहीं तो 31 मई के बाद आपका खाता फ्रीज हो जाएगा। खाता फ्रीज हो जाने के बाद ना तो एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे और ना ही कोई बैंक ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Sun, 02 May 2021 05:50 AM (IST)Updated: Sun, 02 May 2021 05:50 AM (IST)
जल्द कर लें यह काम, वरना एसबीआई फ्रीज कर देगा आपका खाता

जमशेदपुर : अगर आपका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) का है तो फिर जल्द ही यह काम कर लें, नहीं तो 31 मई के बाद आपका खाता फ्रीज (Account Freeze)हो जाएगा। खाता फ्रीज हो जाने के बाद ना तो एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे और ना ही कोई बैंक ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। स्टेट बैक आफ इंडिया (SBI) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर (Twitter) हैंडल में ग्राहकों को सूचित करते हुए अपना know your customer (KYC)अपडेट कराने को कहा है। अगर आप अपना केवाईसी अपडेट (KYC Update) नहीं कराते हैं तो आपकी सभी बैंकिंग सेवाएं स्वतः ही बंद हो जाएंगी।

loksabha election banner

31 मई के बाद फ्रीज हो जाएगा आपका खाता

स्टेट बैंक आफ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी साझा करते हुए कहा, किंग सेवाओं को बिना किसी परेशानी के जारी रखने के लिए ग्राहकों को 31 मई 2021 तक अपना केवाईसी अपडेट कराना होगा। केवाईसी जमा करना कोई मुश्किल काम नहीं है। इसके लिए ग्राहक अपने केवाईसी डॉक्युमेंट लेकर होम ब्रांच या अपने निकटतम शाखा में जा सकते हैं। वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) के कारण केवाईसी डोक्यूमेंट में कोरोना के चलते हमने इस सुविधा को 31 मई तक बढ़ाया है। इसके बाद जिन खाताधारकों का केवाईसी अपडेट नहीं होगी उनका खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे।'

आप घर बैठे कर सकते हैं केवाईसी अपडेट

अगर आप कोरोना संक्रमण की डर से बैंक नहीं जाना चाहते हैं तो इसके लिए एसबीआई ने दूसरा विकल्प भी दिया है। जहां आपका खाता है उस ब्रांच में अपना केवाईसी ईमेल (email) कर सकते हैं। इसके आपको बैंक जाने और लाइन में लगने की मुक्ति मिल जाएगी। अगर आपका केवाईसी अपडेट हो जाता है तो फिर फोन पर एसएमएस (SMS) कर आपको सूचित कर दिया जाएगा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.