Move to Jagran APP

ट्रेन बेपटरी होने के मामले में दो कर्मचारी सस्पेंड, 17 का बयान दर्ज

ट्रेन को सिग्नल देने वाले रेल पटरी की जांच करने वाले स्टेशन पर कैरेज एंड वैगन व पटरियों के रख-रखाव की व्यवस्था देखने वाले अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक उनके कार्य के आधार पर बिंदुवार पूछताछ की गई।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Thu, 24 Mar 2022 03:01 PM (IST)Updated: Thu, 24 Mar 2022 03:01 PM (IST)
डुप्लीकेट गीतांजलि की बोगी बेपटरी होने के मामले में स्टेशन मास्टर टाटा एएच ओसगा व टेक्नीशियन-1 को सस्पेंड किया गया।

चक्रधरपुर/जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 21 मार्च की शाम 12869 हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (डुप्लीकेट गीतांजलि) की एक बोगी बेपटरी होने के मामले डीआरएम वीके साहू ने स्टेशन मास्टर टाटा एएच ओसगा व टेक्नीशियन-1 (सिगनल एंड टेलीकाम) जे शर्मिला को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में बुधवार से शुरू हुई जांच में 17 रेल कर्मचारियों ने घटना के संबंध में अपना दर्ज कराया।

loksabha election banner

मंडल मुख्यालय के डिजास्टर मैनेजमेंट सभागार में जांच टीम का नेतृत्व सीनियर डीओएम को-आर्डिनेशन गजराज सिंह ने किया। इस टीम में सीनियर डीएसटीई नीरज पांचाल, सीनियर डीईएन ईस्ट आशुतोष आनंद, सीनियर डीएमई दिनेश कुमार व सीनियर डीईई ओपी आर रौशन शामिल थे। इस दौरान ट्रेन को सिग्नल देने वाले, रेल पटरी की जांच करने वाले, स्टेशन पर कैरेज एंड वैगन व पटरियों के रख-रखाव की व्यवस्था देखने वाले अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक उनके कार्य के आधार पर बिंदुवार पूछताछ की गई। दुर्घटना की मुख्य वजह क्या रही, जांच कमेटी ने फिलहाल इसे सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया। पूछताछ के बाद जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

एक बोगी हो गई थी बेपटरी

21 मार्च को टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार में प्रवेश के दौरान डुप्लीकेट गीतांजलि के सामान्य डिब्बे के दो चक्के बेपटरी हो गई थी। इस दौरान डिब्बे में 90 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार बेहद कम थी नहीं तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। घटना की पुनावृत्ति न हो, इसके लिए डीआरएम ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया था।

इन रेल कर्मचारियों का बयान हुआ दर्ज

टाटानगर स्टेशन के सीडीटीआइ एनके सेनगुप्ता, सिग्नल इंचार्ज पीएस मुखर्जी, चक्रधरपुर के लोको पायलट पीआर सुरीन, सहायक लोको पायलट बबलू महतो, ट्रेन मैनेजर आरके ङ्क्षसह, सीएलआइ एसपी दत्ता, सीएलआइ यूके साहू, केबिन मास्टर जीके मांझी, टाटानगर स्टेशन मास्टर (लाइन क्लियर) आरके गुप्ता, आइडी प्रसाद, एसएसई पीवे इंचार्ज लालदेव कुमार, पवन कुमार ङ्क्षसह, एसएसई कैरेज एंड वैगन इंचार्ज पी बागे, सोनित कुमार और सिग्नल हेल्पर भीम कुमार सिंह।

दुर्घटना का होगा एक्शन रिप्ले

चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम वीके साहू व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी गुरुवार सुबह टाटानगर पहुंच रहे हैं। चर्चा है कि इस दौरान डीआरएम की उपस्थिति में घटना का एक्शन रिप्ले होगा। सिग्नल व प्वाइंट में किस तरह की गड़बड़ी हुई, इसकी भी समीक्षा की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.