Move to Jagran APP

Top Jamshedpur News of the Day, 16th February 2020,लक्ष्‍मी सोरेन, ईचा डैम, चौपाई में गीता, हेल्‍थ कैंप, बताया वेतन

Top Jamshedpur News of the Day 16th February 2020. पढ़ें रविवार शाम पांच बजे तक की जमशेदपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 16 Feb 2020 06:12 PM (IST)Updated: Sun, 16 Feb 2020 06:12 PM (IST)
Top Jamshedpur  News of the Day, 16th February 2020,लक्ष्‍मी सोरेन, ईचा डैम, चौपाई में गीता, हेल्‍थ कैंप, बताया वेतन
Top Jamshedpur News of the Day, 16th February 2020,लक्ष्‍मी सोरेन, ईचा डैम, चौपाई में गीता, हेल्‍थ कैंप, बताया वेतन

जमशेदपुर, जेएनएन। Top Jamshedpur News of the Day 16th February 2020 - रविवार शाम पांच बजे तक की जमशेदपुर की टॉप 5 खबरें।  टाटा स्‍टील कंपनी परिसर में घायल मिली लक्ष्‍मी सोरेन की हालत बिगड़ गई है। जमशेदपुर के युवक ने गीता के श्‍लोकों का चौपाई में रूपांतरण किया है। ईचा डैम का ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध किया है। सुरभि महिला समिति ने हेल्‍थ कैंप लगाया।  एमजीएम अस्‍पताल में तैनात गृहरक्षकस्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता से मिले। 

loksabha election banner

 लक्ष्‍मी सोरेन की हालत बिगड़ी

टीएमएच में इलाजरत लक्ष्‍मी सोरेन की हालत बिगड़ गई है।  टाटा स्टील कंपनी के डी ब्लास्ट फर्नेस के पास  महिला ठेका कर्मी परसुडीह निवासी लक्ष्मी सोरेन घायल अवस्था में शनिवार को मिली थी। । उसके मुंह से खून निकल रहा था और सिर व पैर में गंभीर चोट के निशान थे। जब एक कर्मचारी की नजर उस पर पड़ी और वह मदद को आगे बढ़ा तो लक्ष्मी लगभग मूर्छित अवस्था में थी। यह बताने में अक्षम थी कि आखिर उसके साथ क्या हुआ? घटना की सूचना तत्काल कंपनी के वरीय अधिकारियों को दी गई। इसके बाद एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जहां से लक्ष्मी को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया । 

गीता के श्‍लोकों का हिंदी चौपाई में रूपांतरण

महाकवि तुलसीदास से प्रेरित होकर दयाल सिटी, गोविंदपुर, जमशेदपुर के रहने वाले रोशन झा ने श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों को चौपाई के रूप में लिखा है। हां, यह चौपाई अवधी में न होकर हिंदी में है।  रोशन को एक नामी म्यूजिक कंपनी ने गीता की चौपाइयों की रिकार्डिंग के लिए आफर भी दिया है। उसका कहना है कि तुलसीदासजी बोलचाल की भाषा में रामचरितमानस लिखकर लोकप्रिय हुए थे। श्रीमद्भगवद्गीता को लोकप्रिय बनाना है, तो इसे भी सहज भाषा में उपलब्ध होना चाहिए। वह भी इसके भाव में बिना किसी बदलाव के। रोशन को चौपाई के रूप में श्रीमद्भगवद्गीता को रचने में कुल 25 साल लगे। चौपाई में चार चरण होते हैं, प्रत्येक चरण में 16-16 मात्राएं होती हैं तथा अंत में गुरु होता है। 

ईचा डैम का एकजुट विरोध

ईचा डैम के डूब क्षेत्र के ग्रामीणों ने  कुर्सी गांव में आमसभा कर विधायक दीपक बिरुवा से डैम निर्माण कार्य  रुकवाने का आग्रह किया। विधायक  दिपक बिरुवा ने आश्वस्त किया कि ईचा डैम का निर्माण रोकने को लेकर  सरकार से आग्रह किया जाएगा।

महिला समिति का हेल्‍थ कैंप

सुरभि महिला समिति बागबेड़ा की ओर से चिकित्सा शिविर सह दवा वितरण का कार्यक्रम सुरभि महिला समिति की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी के नेतृत्व में लोहिया भवन सिदो- कान्‍हू मैदान बागबेड़ा में किया गया । इस अवसर पर पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथिय संबोधन में कहा कि सुरभि महिला समिति द्वारा किया गया सामाजिक कार्य सराहनीय है। उनका सहयोग महिलाओं की जागरूकता एवं अन्य सामाजिक काम भी सराहनीय है। इस शिविर में 220 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री से की मुलाकात 

एमजीएम अस्पताल में प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों का बकाया कर्तव्य भत्ता दिलाने की मांग को लेकर रविवार को ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से उनके कदमा आवास पर मुलाकात कर एक मांग  पत्र सौंपा। मामले की जानकारी होने पर बन्ना गुप्ता ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक को पत्र लिखा कर होम गार्ड की परेशानी को दूर करने का निर्देश दिया। प्रतिनिधिमंडल में अजय प्रसाद, कमल कुमार शर्मा, राजू ओझा, सुरेश कुमार, दिनेश प्रसाद यादव, रामनारायण दुबे, निरंजन सिंह, पंकज कुमार सिन्हा, धनंजय कुमार सिंह, उमेश प्रसाद गुप्ता, नंद मंडल, रामेश्वरी कालिंदी, बलविंदर कौर, शोखी व अन्य शामिल थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.