Move to Jagran APP

मर्चेंट नेवी के इस युवा गायक ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए गाया ऐसा गीत कि यूट्यूब्स पर मच गया धमाल

अपने अंतिम दो एकल पार्श्व गीतों के साथ लाखों लोगों के दिलों में छाने वाले जमशेदपुर के मर्चेंट नेवी Merchant Navy) अफसर यशराज सिंह (Yashraj singh) एक नया गीत हमराही (Humrahi) रिलीज की है। उनके नए गीत में खेल की भावना को जीवंत किया है।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Sun, 14 Mar 2021 03:41 PM (IST)Updated: Mon, 15 Mar 2021 08:36 AM (IST)
मर्चेंट नेवी के इस युवा गायक ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए गाया ऐसा गीत कि यूट्यूब्स पर मच गया धमाल
नेवी के इस युवा गायक ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए गाया ऐसा गीत कि यूट्यूब्स पर मचा धमाल

जमशेदपुर : अपने अंतिम दो एकल पार्श्व गीतों के साथ लाखों लोगों के दिलों में छाने वाले, जमशेदपुर के मर्चेंट नेवी Merchant Navy) अफसर यशराज सिंह (Yashraj singh) एक नया गीत हमराही (Humrahi) रिलीज की है। उनके नए गीत में खेल की भावना को जीवंत किया है।

loksabha election banner

गीत में राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अरहान पारिख (Arhan Parikh) पर केंद्रित है और इसका संगीत गायक यशराज ने खुद तैयार किया हैं। कुछ ही समय में हमराही गीत यूट्यूब्स (Youtube) में जबदस्त हिट्स प्राप्त कर रहा है।

युवा गायक यशराज ने कहा कि उन्होंने इस गीत को खेल को बढ़ावा देने के लिए समर्पित किया है। उनका कहना है कि मुझे बचपन से ही खेलों का शौक रहा है और मुझे लगता है कि हमें देश में हर स्कूल-कॉलेज के माध्यम से खेलों को बढ़ावा देना चाहिए ताकि देश के युवा विभिन्न तरह के खेलों के माध्यम से न सिर्फ स्वस्थ रहेंगे बल्कि इसे वे कैरियर के रूप में चुन कर अपना जीवन संवार सकते हैं। आशा है कि मेरा यह गीत युवाओं को खेलकूद के लिए प्रेरित करेगा।

अरहान ने एक महान खिलाड़ी की भूमिका निभाई है और मैं उससे काफी प्रेरित हुआ हूं।

गिटार बजाने के शौकीन यशराज का कहना है कि अधिकांश गीतकारों की तरह, मेरे गीत कुछ अनुभव से उपजे है, लेकिन जब मैं गीत लिखता हूं तो वास्तव में मेरे पास एक प्रक्रिया नहीं होती है। कुछ कॉर्ड्स निकालते हैं और जब वे अच्छे लगते हैं, तो मैं उन्हें एक लूप पर बजाता हूं, जैसे ही वे आते हैं, शब्दों को जोड़ता जाता हूं।

उन्होंने बताया कि हमराही को कुछ ही मिनटों के भीतर यूट्यूब्स चैनल पर कई मिलने लगे हैं। गाना कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिट हो रहा है। संगीत ने मेरे जीवन को एक अद्भुत शक्ति प्रदान की है। संगीत की विभिन्न शैलियां मुझे भारतीय और पश्चिमी, शास्त्रीय, लोक, संगीत थिएटर और लोकप्रिय बनाती हैं। मैंने कभी खुद को एक शैली या भाषा या भाषा तक सीमित नहीं किया। संगीत हम सभी धर्मो केा एक साथ एक ही सूत्र में पिरोने का मौका देती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.