Move to Jagran APP

इंडोनेशिया के इंडिया फैशन फिएस्टा में भाग लेगी जमशेदपुर की तेजस्विनी Jamshedpur News

देश की 6000 लड़कियों में से झारखंड की एकमात्र तेजस्वनी का हुआ है सेलेक्शन। इंडोनेशिया में होनेवाले फाइनल की तेजस्वनी कर रही है तैयारी।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Wed, 11 Sep 2019 10:11 PM (IST)Updated: Thu, 12 Sep 2019 08:46 AM (IST)
इंडोनेशिया के इंडिया फैशन फिएस्टा में भाग लेगी जमशेदपुर की तेजस्विनी Jamshedpur News
इंडोनेशिया के इंडिया फैशन फिएस्टा में भाग लेगी जमशेदपुर की तेजस्विनी Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। इंडिया फैशन फिएस्टा द्वारा 15-16 अक्टूबर को इंडोनेशिया में ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इसमें जमशेदपुर की एक और बेटी तेजस्वनी चौधरी झारखंड का नाम रोशन करने वाली है। पूरे झारखंड से तेजस्वनी एकमात्र उम्मीदवार है जिसका इंडिया फैशन फिएस्टा के लिए चयन हुआ है। सोनारी में रहने वाली तेजस्वनी जल्द ही मुंबई के लिए रवाना होने वाली है। बुधवार को दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में तेजस्वनी ने ये बातें कहीं।

loksabha election banner

तेजस्वनी वर्तमान में जमशेदपुर के वीमेंस कॉलेज से बीए ऑनर्स कर रही है। इसने 10वीं तक जुस्को स्कूल कदमा जबकि 12वीं डीबीएमएस कदमा कैरियर एकेडमी से की है। पिछले पांच-छह सितंबर को तेजस्वनी को इंडियन फैशन फिएस्टा द्वारा जयपुर में फोटो शूट हो चुका है। तेजस्वनी के पिता सुशील कुमार चौधरी की सोनारी-कागलनगर रोड पर अपनी दुकान है जबकि मां नंदिनी चौधरी गृहिणी है और दोनो अपनी बेटी की सफलता पर काफी खुश हैं। इससे पहले तेजस्वनी ओडिसा इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा जून 2019 में आयोजित फैशन शो में शामिल हो चुकी है लेकिन उसे 10वां स्थान मिला था। तेजस्वनी का कहना है कि फाइनल राउंड के लिए वह अपने फिटनेस और खान-पान पर विशेष ध्यान दे रही है। 

इंस्ट्राग्राम से मिला मौका

दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में तेजस्वनी ने बताया कि जुलाई माह में इंस्ट्राग्राम में इंडिया फैशन फिएस्टा का एक पेज लिंक हुआ था। इसे भरने के बाद उसे 200 लोगों से शेयर करना था ताकि उससे संबधित उम्मीदवार की फैन फॉलोविंग का पता चल सके। इसमें मैं उसमें सफल हुई। इसके बाद ब्यूटी, ग्रेंस, वोटिंग, इंट्रोडक्शन वीडियो व टेलीफोनिक इंटरव्यू में भी तेजस्वनी सफल हो चुकी है। तेजस्वनी बताती हैं कि वह जल्द ही मुंबई के लिए रवाना होने वाली है, इसके बाद वो इंडोनेशिया जाएगी जहां फाइनल राउंड होगा। 

इंडोनेशिया में होंगे चार राउंड

तेजस्वनी का कहना है कि इंडोनेशिया में होने वाले फाइनल राउंड में पूरे देश से 30 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। जहां उनसे टैलेंट हंट, इंटरनेशनल वेस्टर्न राउंड, इंडियन व पारंपरिक ड्रेस राउंड और प्रश्नोत्तरी राउंड होंगे। वहीं, सभी उम्मीदवारों के चयन का मुख्य आधार उनको मिले वोट भी होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.