Move to Jagran APP

शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉ. राधाकृष्णन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती बुधवार

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Sep 2018 08:48 PM (IST)Updated: Wed, 05 Sep 2018 08:48 PM (IST)
शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉ. राधाकृष्णन
शिक्षक दिवस पर याद किए गए डॉ. राधाकृष्णन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती बुधवार को कोल्हान के शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर राधाकृष्णनन के चित्र पर पुष्प अर्पित की गयी। छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने गुरुजनों को सम्मानित किया। कई संस्थानों में रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन हुए तो कई संस्थान बंद भी रहे।

loksabha election banner

काशीडीह हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का संचालन छात्र परिषद के आशुतोष एवं राखी दत्ता ने किया। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

मानगो स्थित जेपी हाई स्कूल में मुख्य अतिथि अर्जुन शर्मा ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार दे कर सम्मानित किया। यहां स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच प्रबंधन द्वारा सभी शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रमिक नेता राकेश्वर पांडेय, यूनियन सचिव धमर्ेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

प्रणव चिन्ड्रेन व‌र्ल्ड सोनारी में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राचार्य समिता रक्षित ने विद्यार्थियों के शिक्षक दिवस के महत्व से अवगत कराया।

एलबीएसएम कॉलेज करनडीह में छात्रों ने झारखंडी संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने शिक्षकों का सम्मान करते हुए शिक्षा ग्रहण करने की सीख दी।

को-ऑपरेटिव बीएड कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ तथा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर प्राचार्य डॉ. एनआर चक्रवर्ती, बीएड प्रभारी डॉ. संजीव सिंह व ¨हदी केएचओडी डॉ. विजय कुमार पीयूष उपस्थित थे।

डेफोडिल्स हाई स्कूल बारीडीह के सामुदायिक भवन में प्रधानाध्यापक मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव एवं सेंटर इंचार्ज विपुल कुमार की मौजूदगी में कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विपुल कुमार, अनीता श्रीवास्तव, मंजुलिका सिन्हा, गीता, अर्चना दास सुनील शुक्ला का योगदान सराहनीय रहा।

एनटीटीएफ गोलमुरी में मुख्य अतिथि डॉ रागिनी भूषण ने कहा कि गुरु और शिष्य एक दूसरे के अनुपूरक होते हैं। आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य संतोष जोशी, संयोजक मंजुल पी, अनिल जावली, वी राघवन, गणेश राय, अयान भट्टाचार्जी, प्रीति प्रजीशा मनीष कुमार, शिल्पा गुप्ता, प्रणव घोष नकुल हिरेश समेत अन्य मौजूद थे।

लिटिल चैंप्स स्कूल मानगो में लायंस क्लब की प्रेसिडेंट मीनाक्षी राव, विप्लव मल्लिक, मीरा शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि बी पी एम हाई स्कूल के प्रिंसिपल सर्वोदय चंचल और कैरियर पॉइंट के एन के सिंह को सम्मानित किया गाय। कार्यक्रम का संचालन स्कूल कोर्डिनेटर शशि शर्मा ने लिए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया गया। यहां डॉ. एनआर चक्रवर्ती, डॉ. संजीव सिंह, डॉ. एमएन तिवारी उपस्थित थे। परिषद ने इस कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया।

केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस में बमाईमाइंस, एनएमएल एवं रायरंगपुर के स्कूलों का संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। वद्यालय के निदेशक डॉ. श्रीकांत नायर, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. रचना नायर, चेयरपर्सन मनोरमा नायर, असिस्टेंट डायरेक्टर शांता वैद्यनाथन ने कार्यक्रम की शुरुआत की। शिक्षकों के बीच रंगोली, नृत्य, एकल गान, समूह गान सहित कई प्रतियोगिता हुई। इसमें बर्मामाइंस से रविंद्र कौर विंदी, एनएमएल से संगीता सरकार को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया।

झारखंड पेंशनर समाज के कार्यालय में डॉ. भौलेंद्र पांडेय, मंजू सिन्हा, अशोक कुमार शुभदर्शी, गोपेश्वर ठाकुर, वसंत कुमार मंडल, ने सम्मानित किया गया। मौके पर अमर कुमार सिंह, मोहन लाल राय, डॉ. विजय कुमार शुक्ला, डॉ. अनिता शर्मा, राजेंद्र सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

पोखारी स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। संस्था के सचिव मदन मोहन सिंह ने सभी शिक्षकों को बधाई दी। नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया।

आरवीएस एकेडमी मानगो में प्रार्थना सभा के दौरान पहली कक्षा से लेकर पांचवी तक के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर विद्यालय प्रबंधन केअध्यक्ष बिंदा सिंह, भरत सिंह, शक्ति सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

लायंस क्लब जमशेदपुर फेमिना की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटिया बस्ती में स्कूल के सभी 11 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। फेमिना की अध्यक्ष नीलाक्षी जयसवाल, नंदिता जयसवाल, डॉ. मंजू रानी सिंह, नमिता भट्टाचार्य, सचिव सारिका सिंह, कोषाध्यक्ष आभा रुंगटा, अनिता कुमार व सुचित्रा रुंगटा उपस्थित थे। कोल्हान विश्वविद्यालय में 20 शिक्षकों का हुआ सम्मान

जासं, जमशेदपुर : चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर बुधवार को 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर उमा रानी, डॉ. उषा शुक्ला, एमलिन मिंज, डॉ. रविंद्र कुमार को सेवानिवृत्त पावनाओं का भुगतान का चेक दिया गया। कुलपति डॉ. शुक्ला माहांती ने शिक्षकों को सम्मानित भी किया। मौके पर उप कुलसचिव एमके मिश्रा, डॉ. एसपी मंडल, डॉ. संजीव आनंद, डॉ. अविनाश सिंह के अलावा कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.