Move to Jagran APP

Tata Workers Union Election 2021 Result : टॉस से जीते अरविंद पांडेय, नितेश भी एक वोट से विजयी, देखेंं पहले चरण के विजेताओं की सूची

Tata Workers Union Election 2021 Result टाटा वर्कर्स यूनियन में हो रहे चुनाव में रविवार शाम स्टीलेनियम सभागार में पहले चरण की मतगणना के परिणाम जारी किए गए हैं। परिणाम चौंंकाने वाले रहे। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में चल रहे अरविंद पांडेय टॉस से जीते।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Sun, 31 Jan 2021 09:20 PM (IST)Updated: Mon, 01 Feb 2021 08:39 AM (IST)
Tata Workers Union Election 2021 Result : टॉस से जीते अरविंद पांडेय, नितेश भी एक वोट से विजयी, देखेंं पहले चरण के विजेताओं की सूची
टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में जीते अरविंद पांडेय और नीतेश राज। जागरण

जमशेदपुर, जासं। Tata Workers Union Election 2021 Result  टाटा वर्कर्स यूनियन में हो रहे चुनाव में रविवार शाम स्टीलेनियम सभागार में पहले चरण की मतगणना के परिणाम रात लगभग नौ बजे जारी किए गए। परिणाम चौंंकाने वाले रहे। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में चल रहे अरविंद पांडेय टॉस से जीते।

prime article banner

कोक प्लांट निर्वाचन संख्या नौ में कमेटी मेंबर के दो पदों पर तीन उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे। मतणगना के बाद पूर्व सहायक सचिव सीएस झा सबसे ज्यादा मतों से जीते। वहीं, अरविंद पांडेय और शशांक मंजर को समान वोट मिले। ऐसे में सिक्का उछाल कर टॉस कराया गया। जिसमें अरविंद पांडेय ने बाजी मारी। वहीं, सीआरएम में भी बड़ा उल्टफेर हुआ। यहां निवर्तमान सहायक सचिव नितेश राज मात्र एक वोट से जीते। वहीं, निवर्तमान कमेटी मेंबर हरेकृष्ण दुबे चुनाव हार गए हैं। उन्हें पूर्व के कमेटी मेंबर अश्विनी माथन ने हराया। इसके अलावे निवर्तमान उपाध्यक्ष में हॉट स्ट्रीप मिल से भगवान सिंह, टाटा मेन हॉस्पिटल से शत्रुघ्न राय भी चुनाव जीतने में सफल रहे। वहीं, सिंटर प्लांट से पूर्व उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा ने सीधी मुकाबले में निवर्तमान कमेटी मेंबर संतोष कुमार पांडेय को सात मतों से हरा दिया। वहीं, सीआरएम से निवर्तमान कमेटी मेंबर भीम सिंह को पूर्व कमेटी मेंबर गुलाब चंद ने हराया।

ये है विजेताओं सूची

  • सीआरएम : अश्विनी माथन, नितेश राज, दिनेश्वर कुमार, सरोज पांडेय।
  • हॉट स्ट्रीप मिल : भगवान सिंह, एके मिश्रा, राजेश कुमार, अमोलक सिंह, अरुण श्रीवास्तव, बीके श्रीवास्तव, रविशंकर पांडेय,
  • कोक प्लांट : अरविंद पांडेय, सीएस झा, आरसी झा, विभाष शुक्ला, विवेक कुमार, एसएन शर्मा, संजय पांडेय, एसबी पिंगुवा, संतोष मोहांती, 
  • सिंटर प्लांट : शिवेश वर्मा, अविनाश सिंह, दिलीप कुमार, अनिल कुमार। 
  • डब्ल्यूआरपी : एम भास्कर राव।
  • रॉ मटेरियल मैनेजमेंट : गोपाल लाल, 
  • सीआरएम बारा : करीम अली खान
  • एलडी-2 ः शैलेश सिंह, शाहनवाज आलम, धर्मेंद्र उपाध्याय, गुंजन वर्मा, आरके झा, आमोद दुबे, अब्दुल रफीक
  • एटू एफ ब्लास्ट फर्नेस ः पुष्कर
  • जी ब्लास्ट फर्नेस ः मनोहर मुखिया

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.