Move to Jagran APP

Covid 19 Third Wave: टाटा स्टील अरब देशों से मंगवा रही है 5000 आक्सीजन सिलेंडर, झारखंड में होगा वितरण

Covid 19 Third Wave कोविड 19 के तीसरे वेव से निपटने की तैयारी के लिए टाटा स्टील अरब देशाें से 5000 आक्सीजन सिलेंडर मंगवा रही है। इन्हें झारखंड के विभिन्न राज्यों और कंपनी के ऑपरेशन क्षेत्रों में वितरित किया जाएगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Fri, 28 May 2021 05:43 PM (IST)Updated: Fri, 28 May 2021 08:30 PM (IST)
Covid 19 Third Wave: टाटा स्टील अरब देशों से मंगवा रही है 5000 आक्सीजन सिलेंडर, झारखंड में होगा वितरण
टाटा स्टील के सीएसआर चीफ सौरव राॅय। जागरण

जमशेदपुर, जासं। कोविड 19 के तीसरे वेव की तैयारी के लिए टाटा स्टील अरब देशाें से 5000 आक्सीजन सिलेंडर मंगवा रही है। इन्हें झारखंड के विभिन्न राज्यों और कंपनी के ऑपरेशन क्षेत्रों में वितरित किया जाएगा। टाटा स्टील के सीएसआर चीफ सौरव राॅय ने शुक्रवार शाम प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि कोरोना के सेकेंड वेव में हम झारखंड सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत भी हम ग्रामीण क्षेत्रों आंगनबाड़ी की सहिया दीदी, ब्लॉक सदस्यों को जोड़कर अपनो की सुनो अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत हम ग्रामीण आबादी को कोविड 19 संक्रमण के प्रति जागरूक करने और उन्हें वैक्सीन लेने के लिए अपील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम अलग-अलग माध्यमों से अब तक 4.52 लाख लोगों तक अपनी पहुंच स्थापित कर चुके हैं। इसके अलावा एक सप्ताह में झारखंड में रहने वाले 31 हजार लोगों तक होम आइसोलेशन किट पहुंचाया है जबकि अब तक 85169 को होम आइसोलेशन किट दे चुके हैं।

1545 सहिया दीदी को कर चुके हैं ट्रेंड

सौरव रॉय ने बताया कि ग्रामीण जनता को जागरूक करने और उन्हें कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस काम के लिए हम कोल्हान में संचालित सभी आंगनबाडी सहिया दीदी को प्रशिक्षित कर रहे हैं। अब तक सरायकेला खरसावां में 1761 में से 1545 सहिया दीदी को ट्रेंड कर चुके हैं। साथ ही हम 19,300 परिवारों तक अपनी पहुंच स्थापित कर चुके हैं। इसके अलावा हमने अपने 194 स्वयंसेवकों की मदद से 58340 ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन के लिए उनका निबंधन करा चुके हैं। वहीं, आठ दिनों में हमने 62 मास्टर ट्रेनर तैयार किया है।

31,300 को कराया भोजन

टाटा स्टील के सीएसआर चीफ ने बताया कि टाटा स्टील सेकेंड वेव में निशुल्क थॉट फॉर फूड अभियान चला रही है। कोविड 19 से संक्रमित हो चुके 31,300 लोगों तक भोजन पहुंचा चुके हैं। हर दिन लगभग 700 को सुबह व शाम भोजन परोसा जा रहा है। इसमें हम उन परिवारों तक भोजन पहुंचा रहे हैं जो कोविड पॉजिटिव हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.