Move to Jagran APP

टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में आज कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे तैनात, जानिए

Tata Motors Hospital OPD टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में सुबह आठ बजे से ही लाइन लग जाती है। यहां के हरेक विभाग में चिकित्सक तैनात रहते हैं तथा मरीजों का इलाज करते हैं। मेडिकल व सर्जिकल ओपीडी में काफी भीड़ रहती है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 08:55 AM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 08:55 AM (IST)
टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में आज कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे तैनात, जानिए
टाटा मोटर्स अस्पताल के आेपीडी में मंगलवार को तैनात डाॅक्टरों की जानकारी।

 जमशेदपुर, जासं। Tata Motors Hospital OPD टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में सुबह आठ बजे से ही लाइन लग जाती है। यहां के हरेक विभाग में चिकित्सक तैनात रहते हैं तथा मरीजों का इलाज करते हैं। मेडिकल व सर्जिकल ओपीडी में काफी भीड़ रहती है। डाक्टर से दिखाने के लिए पहले नंबर लेना पडता है। इसके लिए आनलाइन एां आफलाइन दोनों तरह की व्यवस्था है।

loksabha election banner

मंगलवार को ओपीडी में ये चिकित्सक रहेंगे ओपीडी में तैनात

  • मेडिकल डा. एसएल श्रीवास्तव, डा. आरके ठाकुर,डा. आरके मेहता, एसबी सेनगुप्ता व डा. आयुष कुमार
  • दूसरी पाली डा. आरके मेहता, एसबी सेनगुप्ता व डा. आयुष कुमार
  • शिशु रोग डा. राजीव शरण, प्रिया अमिताभ व डा. कुमार मित्रभानू
  • दूसरी पाली डा. राजीव शरण, कुमार मित्रभानू व प्रिया अमिताभ
  • ऑर्थोपेडिक्स डा. अरविंद व डा.सुदर्शन पवन
  • दूसरी पाली डा.सुदर्शन पवन व डा. अरविंद
  • त्चचा रोग डा.प्रीति
  • दूसरी पाली डा.प्रीति
  • इएनटी कोई नहीं
  • दूसरी पाली डा. एस.रस्तोगी व डा.संतोष कुमार
  • सर्जिकल डा. अरूणिमा वर्मा व डा. एस देव
  • दूसरी पाली डा. अरूणिमा वर्मा व डा. एस. देव
  • आंख डा. तपस्या सिंघा
  • दूसरी पाली डा. तपस्या सिंघा व डा. राजन वर्मा
  • मनोविज्ञानिक डा. सुदेशना दासा
  • दूसरी पाली डा. सुदेशना दास
  • डायट क्लिनिक डा. प्रतिभा सोनी
  • दूसरी पाली डा. प्रतिभा सोनी
  • स्त्री रोग शिप्रा सरकार
  • दूसरी पाली सोमनाथ घोष

सोमवार से शुक्रवार तक दोनों पाली में आेपीडी

सोमवार से शुक्रवार तक दोनों पाली में ओपीडी खुला रहता है। इस दिन दोनों पाली में चिकित्सक मौजूद रहते हैं। वहीं शनिवार को सिर्फ सुबह पाली में ही चिकित्सक बैठते हैं। सुबह साढ़े आठ से साढ़े बारह व दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक डाॅक्टर अपने ओपीडी में बैठते हैं। वहीं रविवार को ओपीडी बंद रहता है। इस दिन 24 घंटे आकस्मिक सेवा बहाल रहती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.