Move to Jagran APP

मानगो सुभाष कॉलोनी में सड़क पर बह रहा नाले का पानी

मानगो नगर निगम क्षेत्र के न्यू सुभाष कॉलोनी रोड नंबर दो संजय पथ में पिछले पांच दिनों से नाला जाम होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Jan 2020 07:49 AM (IST)Updated: Wed, 15 Jan 2020 07:49 AM (IST)
मानगो सुभाष कॉलोनी में सड़क पर बह रहा नाले का पानी
मानगो सुभाष कॉलोनी में सड़क पर बह रहा नाले का पानी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मानगो नगर निगम क्षेत्र के न्यू सुभाष कॉलोनी रोड नंबर दो संजय पथ में पिछले पांच दिनों से नाला जाम होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। नाले की सफाई नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों में मानगो नगर निगम के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी रामेश्वर शर्मा का कहना है कि बगल में ही शिवमंदिर होने के कारण मंदिर में पूजा करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को गंदे पानी के ऊपर से चलकर आना पड़ता है, इससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च होते हैं, लेकिन पांच दिन से नाले की पानी सड़क पर बह रहा है, लेकिन किसी का ध्यान नहीं है।

loksabha election banner

-

क्या कहते हैं लोग

पांच दिनों से सुभाष कॉलोनी रोड नंबर दो पर नाला जाम होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जबकि इसी रास्ते प्रतिदिन मानगो नगर निगम के लोगों का आना रहता है, लेकिन सफाई पर किसी का ध्यान नहीं है। नगर निगम जल्द से जल्द सफाई कराए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

--कन्हैया ओझा, सुभाष कॉलोनी, मानगो

-----

सड़क पर नाले का पानी बहने के कारण लोग मंदिर जाने में हिचकते हैं। चूंकि नाले का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे पार होकर श्रद्धालुओं को मंदिर जाना पड़ता है। मानगो नगर की ओर सफाई के नाम पर लाखों खर्च होता है, लेकिन पांच दिनों से सड़क पर नाले का पानी बहर रहा है, इस पर किसी का ध्यान नहीं। --मयंक कुमार, न्यू सुभाष कॉलोनी, डिमना रोड

--------------

कपाली में जमीन के ऊपर बन रहा नाली

जमशेदपुर : कपाली नगर पर्षद द्वारा कपाली टीओपी से ब्रह्मानंद सेवा सदन मोड़ तक पीसीसी पथ व नाली का निर्माण कराया जा रहा है। ढलाई वाला नाला बनने के बावजूद संवेदक द्वारा उसपर कभी पानी नहीं दिया जाता। यही नहीं कई स्थानों पर नाली का निर्माण जमीन के ऊपर बना दिया गया है। जिससे बरसात के दिन में नाली उनुपयोगी हो जाएगी। इस संबंध में कपाली के कार्यपालक पदाधिकारी व नगर पर्षद को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में स्थानीय निवासी विकास कुमार ने जिला प्रशासन से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

--------------

बजबजा रहा गोविंदपुर पटेलनगर नाला, बस्तीवासी परेशान

::: फोटो 14जेएमडी 955 :::

--------------------

जासं, जमशेदपुर : गोविंदपुर पटेलनगर (रोड नंबर एक) बस्ती का नाला बजबजा रहा है। इसे लेकर वहां रहने वाले लोगों के साथ राहगिरों को भी काफी परेशानी हो रही है। लोग नाला को दुरुस्त कराने के लिए मुखिया से लेकर यूथ इंडिया कंपनी प्रबंधन से मिल चुके हैं लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। परेशानी तो तब बढ़ जाती है जब बारिश का मौसम आता है। नाले का पानी उफनकर सड़क पर आ जाता है। और पटेलनगर, बालाजी नगर व कैलाशनगर वासियों के घरों में मल-मुत्र व सड़े गले पदार्थो का कचड़ा उनके घरों में पहुंच जाता है। गुरुवार को बस्तीवासियों के बीच दैनिक जागरण के पहुंचने पर लोगों ने अपनी दुखड़ा सुनाई। मौके पर मौजूद बस्तीवासियों ने बताया कि पटेल नगर रोड नंबर एक का यह नाला यूथ इंडिया के पीछे व एक साइड से गुजरता है। पहले कंपनी की ओर से नाले की बराबर सफाई होती थी। कंपनी के व‌र्ज्य पदार्थ इस नाला में सीधे गिरता है। नाला की ऊंचाई कम होने व नियमित साफ- सफाई नहीं होने से उसका पानी दुर्गध देता है। अगल-बगल रहना मुश्किल हो जाता है। इस स्थिति से निजात पाने के लिए बस्तीवासी मुखिया सोनिका सरदार व उप मुखिया गोपाल से गुहार लगा चुके हैं। मुखिया के साथ गोपाल, संटू, अजय कुमार, रामाशंकर,शिव मंदिर कमेटी पटेलनगर के सदस्यों ने कंपनी प्रबंधन से मिलकर नाला का पक्कीकरण कराने व नियमित सफाई कराने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है।

------------

नाली की समस्या से जूझ रहे निरंजन होम्स के लोग

फोटो 14जेएमडी 954

जासं, जमशेदपुर : जोजोबेड़ा से बारीगोड़ा जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले जर्जर पुल की वजह से निरंजन होम्स व स्थानीय लोगों के घरो में बारिश का पानी घूस जाता है। इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। जब भी बारिश होती है सड़क पर पानी का जमाव हो जाता है। साथ ही निरंजन होम्स के फ्लैटवासियों को भी पानी पार कर बाहर निकलना पड़ता है। होम्स का नाली सुव्यवस्थित नहीं होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाती है। इस वजह से फ्लैट परिसर में ही पानी का जमाव हो जाता है। इसे लेकर फ्लैटवासियों व स्थानीय लोगों ने स्थानीय विधायक से सड़क के पुल व नाले की मरम्मत कराने की मांग की थी। इधर विधायक निधि से जोजोबेड़ा सड़क में पड़ने वाले पुल की मरम्मतिकरण शुरू है। साथ ही निरंजन होम्स से पुल में निकलने वाले नाले को भी सुव्यवस्थित करने का काम शुरू है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.