Move to Jagran APP

रेल यात्री ध्यान देंः आठ जोड़ी ट्रेनें रद, पांच का समय बदला, चार के ट्रेन रूट में परिवर्तन, देखें LIST

रेल यात्रा की योजना बना रखी है तो आपके लिए काम की खबर है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने कइ ट्रेनों को रद कर दिया है तो कइ के समय बदले हैं। कइ का रूट बदला गया है। बेहतर होगा कि सूची देखकर योजना को आगे बढाएं।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sat, 15 Jan 2022 09:24 AM (IST)Updated: Sat, 15 Jan 2022 05:18 PM (IST)
रेल यात्री ध्यान देंः आठ जोड़ी ट्रेनें रद, पांच का समय बदला, चार के ट्रेन रूट में परिवर्तन, देखें LIST
21 से 24 जनवरी के बीच विद्युतीकरण का काम होना है।

जासं, जमशेदपुर : बिलासपुर रेल मंडल के खरसिया व राबर्टसन स्टेशन के बीच चौथे लाइन के लिए नॉन इंटर लाकिंग व थर्ड लाइन के लिए 21 से 24 जनवरी के बीच विद्युतीकरण का काम होना है। ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे ने आठ जोड़ी ट्रेनों को रद किया है। साथ ही पांच ट्रेनों के समय में बदलाव एवं चार ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया है।

loksabha election banner

इन ट्रेनों को किया गया रद

  • 08861 : गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 15 से 24 तक
  • 08862 : झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 16 से 22 तक
  • 12870 : हावडा-सीएसटीएम एक्सप्रेस। हावडा से 21 को रद
  • 12869 : सीएसटीएम-हावडा एक्सप्रेस: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 23 को रद।
  • 12767 : नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस : नांदेड़ से 17 व 24 को रद
  • 12768 : सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस : सांतरागाछी से 19 व 22 को रद
  • 20917 : इंदौर-पुरी एक्सप्रेस : इंदौर से 18 को रद
  • 20918 : पुरी-इंदौर एक्सप्रेस : पुरी से 20 को रद
  • 22909 : वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस : वलसाड़ से 20 को रद
  • 22910 : पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस : पुरी से 23 को रद
  • 22843 : बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस : बिलासपुर से 21 को रद
  • 22844 : पअना-बिलासपुर एक्सप्रेस : पटना से 23 को रद
  • 22169 : रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस : रानी कमलापति से 19 को रद
  • 22170 : सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस : सांतरागाछी से 20 को रद
  • 20821 : पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस : पुणे से 17 व 24 को रद
  • 20822 : सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस : सांतरागाछी से 15 व 22 को रद

इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

  • 18477 : पुरी-यशवंतपुर एक्सप्रेस : पुरी से 15 व 21 को तीन घंटे देर से प्रस्थान होगी।
  • 12222 : हावडा-पुणे दुरंतो : हावड़ा से 20 व 22 को दो घंटे देर से खुलेगी।
  • 12262 : हावडा-सीएसटीएम दुरंतो : हावडा से 17, 18, 19 व 21 को दो घंटे देर से खुलेगी।
  • 13288 : राजेंद्र नगर टर्मिनल-दुर्ग एक्सप्रेस : राजेंद्र नगर टर्मिनल से 15 व 21 को डेढ़ घंटे देर से खुलेगी।
  • 17007 : श्री छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल-दरभंगा एक्सप्रेस : श्री छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल से 18 व 22 को डेढ़ घंटे देर से खुलेगी।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला

  • 12859 : सीएसटीएम-हावडा गीतांजलि एक्सप्रेस : 15 से 23 तक रायपुर, लखौली, टिटलागढ़, संबलपुर से होते हुए झारसुगुड़ा चलेगी।
  • 12860 : हावडा-सीएसटीएम गीतांजलि एक्सप्रेस : 16 से 24 तक झारसुगुड़ा, संबलपुर, टिटलागढ़, लखौली से होते हुए रायपुर चलेगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.