Move to Jagran APP

पिकनिक स्पॉट पर सन्नाटा, होटल-रेस्टोरेंट रहे गुलजार

कोविड-19 के कारण पहली बार बिना वर्ष 2020 को विदाई देने और नववर्ष 2021 का स्वागत करने वाले हुड़दंगी सड़कों पर नहीं दिखे। पिकनिक स्थलों पर भी सन्नाटा पसरा रहा लेकिन होटल-रेस्टोरेंट आधी रात तक गुलजार रहे। कालोनी-सोसाइटी में भी छोटे-छोटे समूह बनाकर खूब मस्ती हुई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Jan 2021 09:30 AM (IST)Updated: Fri, 01 Jan 2021 09:30 AM (IST)
पिकनिक स्पॉट पर सन्नाटा, होटल-रेस्टोरेंट रहे गुलजार
पिकनिक स्पॉट पर सन्नाटा, होटल-रेस्टोरेंट रहे गुलजार

जासं, जमशेदपुर : कोविड-19 के कारण पहली बार बिना वर्ष 2020 को विदाई देने और नववर्ष 2021 का स्वागत करने वाले हुड़दंगी सड़कों पर नहीं दिखे। पिकनिक स्थलों पर भी सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन होटल-रेस्टोरेंट आधी रात तक गुलजार रहे। कालोनी-सोसाइटी में भी छोटे-छोटे समूह बनाकर खूब मस्ती हुई। लाउडस्पीकर बजाकर जमकर नाच-गाना हुआ, तो लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया गया।

loksabha election banner

वर्ष 2020 की विदाई और वर्ष 2021 के स्वागत के लिए शहर के सभी होटलों को न सिर्फ आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है बल्कि लजीज व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। प्रशासनिक रोक के बावजूद कुछ होटलों में डीजे नाइट की व्यवस्था की गई थी, जहां कई शहरवासी जमकर थिरके। रात 12 बजते ही कुछ स्थानों पर केक काटा गया तो कहीं नववर्ष की बधाई दी गई।

------

साकची गुरुद्वारा में हुई पुष्प वर्षा

नववर्ष के मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा अखंड पाठ का आयोजन किया गया था जो सुबह नौ बजे समाप्त हुआ। वहीं, इसके बाद कीर्तन दरबार सजा जो रात साढ़े 12 बजे तक जारी रहा। नववर्ष के आगमन पर रात 12 बजे साकची गुरुद्वारा में पुष्प वर्षा हुई। नववर्ष के लिए साकची गुरुद्वारा सहित शहर के सभी 34 गुरुद्वारों को रंगबिरंगे लाइट से सजाया गया था।

---------------------------

चौक-चौराहों पर तैनात रही पुलिस

नववर्ष पर शराब के नशे में झूमने वाले शराबियों से निपटने और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ पूरे शहर में शाम से ही चेकिग की गई। जगह-जगह बेरिकेडिग लगाकर पुलिस ने लगभग हर वाहन की जांच की, तो मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना भी वसूला। शहर के लगभग एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पुलिस ने बेरिकेडिग की थी। इस दौरान तेज गति से बाइक चलाने वाले युवाओं को खदेड़ा गया। पुलिस की सख्ती होने से शहर के कई रास्ते सुनसान दिखे।

------------------------

शराब दुकानों में रही जमकर भीड़

वर्ष 2020 की अंतिम शाम में शहर के अधिकतर शराब दुकानों में जमकर भीड़ रही। इस दौरान यहां न तो शारीरिक दूरी का पालन दिखा, और ना ही मास्क पहने ग्राहक दिखे। भीड़ इतनी दिखी कि रात 10 बजे के बाद भी कुछ स्थानों पर पीछे के दरवाजे से शौकीनों को शराब बेचे गए। इसके साथ ही चिकेन-मटन के ठेलों तक में शराब के शौकीनों की लाइन लगी।

-------------------------------

एनजीटी के आदेश का नहीं हुआ पालन

एनजीटी ने पटाखे छोड़ने के लिए रात साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे का समय निर्धारित किया था। लेकिन आदेश का अनुपालन नहीं हो सका। रात 10 से एक बजे तक जमकर आतिशबाजी हुई, डीजे चले और लाउडस्पीकर बजते रहे। शहर के आसमान पर फैंसी पटाखे खूब दिखे।

------

केक दुकानों पर भी रही अच्छी भीड़

नववर्ष को यादगार बनाने के लिए शहर के केक दुकानों में भीड़ रही। जिन शहरवासियों को अपने पसंदीदा फ्लेवर चाहिए थे उन्होंने पहले ही केक बुक करा लिया था। जबकि कुछ लोग मनचाहा फ्लेवर पाने के लिए संघर्ष करते दिखे। इस दौरान ब्लैक फॉरेस्ट, चॉकलेट और वेनिला फ्लेवर वाले केक की अच्छी डिमांड रही।

-----

पिकनिक स्पॉट पर रही प्रशासन की नजर

कोविड 19 के कारण इस वर्ष वषांत के अंतिम दिन जिला प्रशासन की पहरेदारी रही। दोमुहानी, डिमना लेक, हुडको डैम, टेल्को, चांडिल डैम, जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर, नरवा पहाड़, राजदोहा, पहाड़ भांगा जैसे रास्तों पर पुलिस ने बेरिकेडिग लगाकर जांच अभियान चलाया। कोविड जांच से बचने के लिए इस वर्ष शहरवासी पिकनिक स्पॉट से दूर रहे। सभी चेक नाकों पर जिला प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट भी तैनात रहे।

--------

चर्च में हुई प्रार्थना सभा

नववर्ष को लेकर शहर के सभी चर्चो में शाम में प्रार्थना सभा हुई। इस दौरान नववर्ष पर बाइबल में उल्लेखित प्रभु का संदेश को पादरी ने पढ़कर सुनाया। वहीं, कई अनुयायियों ने मोमबती जलाकर नववर्ष का आगमन और वर्ष 2020 को विदाई दी।

-----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.