Move to Jagran APP

सड़क दुर्घटना में सात घायल, दो एमजीएम रेफर

थाना क्षेत्र के बड़बिल गांव के समीप नरसिगपुर मुख्य सड़क पर सोमवार की रात तीन वाइक आपस में टकराव में दो महिला समेत सात लोग घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में जोडिसा निवास लोबिन कालिन्दी व मनोज कालिन्दी घटना स्थल से फरार हो गया था बाद में गालूडीह पुलिस ने फरार दोनों घायल को निरामय हेल्थ केयर लाकर इलाज करवाया..

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Mar 2021 07:10 AM (IST)Updated: Wed, 31 Mar 2021 07:10 AM (IST)
सड़क दुर्घटना में सात घायल, दो एमजीएम रेफर
सड़क दुर्घटना में सात घायल, दो एमजीएम रेफर

संवाद सूत्र, गालूडीह : थाना क्षेत्र के बड़बिल गांव के समीप नरसिगपुर मुख्य सड़क पर सोमवार की रात तीन वाइक आपस में टकराव में दो महिला समेत सात लोग घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में जोडिसा निवास लोबिन कालिन्दी व मनोज कालिन्दी घटना स्थल से फरार हो गया था बाद में गालूडीह पुलिस ने फरार दोनों घायल को निरामय हेल्थ केयर लाकर इलाज करवाया। जबकि शेष पांच लोगों को स्थानीय लोगों ने निरामय हेल्थकेयर भेजा। हेल्थ केयर में सभी का उपचार किया जा रहा। एक महिला आरती महतो व कमल सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया। सूचना पर पुलिस निरामय हेल्थ केयर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया की जोड़िसा गांव के लोबिन कालिन्दी व मनोज कालिन्दी अपनी बाइक से गालूडीह से घर जा रहा था बाइक काफी रफ्तार में थी इसके कारण सामने से दो वाइक में एक मे पाट महुलिया निवासी कमल सिंह के वाइक में महिला आरती महतो एवं उसकी बहन बैठी थी दूसरा में जोतिन गोप व दिलीप गोप वाइक से जोरिसा से आ रहा था। लोबिन कालिन्दी ने अनियंत्रित हो कर दोनो वाइक को ठोकर मार कर घायल अवस्था में ही स्थल से भाग गया। दोन ंको छोड़ सभी का उपचार निरामय में हो रहा। कार व छोटा हाथी की टक्कर में एक घायल : धालभूमगढ़-चाकुलिया मार्ग पर बांसकाटिया गांव के समीप कार व छोटा हाथी की टक्कर में कार सवार चाकुलिया निवासी सुमेस सिंह 35 गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां डा. शशांक चटर्जी ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ मोबिन खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद पुलिस निरीक्षक शंभु प्रसाद गुप्ता भी पहुंचे। इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों को ट्रैक्टर के सहयोग से हटाया गया। यात्री बस व टेंपो की टक्कर में दो घायल : मुसाबनी-हाता मुख्य मार्ग पर बसंती मंदिर के समीप आटो व बस की टक्कर में आटो के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में टेंपो पर सवार मुसाबनी नंबर-2 निवासी जॉर्ज व टेंपो चालक ताऊ मनी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंदाडीह पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि टेंपो मुसाबनी से घाटशिला की ओर जा रहा था, जबकि यात्री बस जमशेदपुर से मुसाबनी की ओर जा रही थी। बसंती मंदिर चौराहे के समीप आटो बिना इंडिकेटर दिए सड़क क्रॉस कर रहा था। इस क्रम में बस ने आटो में टक्कर मार दी, जिससे आटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल जॉर्ज के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आई है। वहीं आटो चालक ताऊमनी गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही मुसाबनी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को मुसाबनी थाना ले गई। पुलिस संबंधित यात्री बस की तलाश कर रही है। हाइवा की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत : पोटका थाना क्षेत्र के सौदा गांव के समीप मंगलवार को हाता-मुसाबनी मुख्य मार्ग पर हाइवा की चपेट में आने से स्कूटी सवार (25) महिला मुनि बांद्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चाईबासा से अपने भाई व 11 वर्षीय पुत्र के साथ वह घाटशिला लौट रही थी। इस बीच सौदा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस घटना में मृतका के पुत्र और भाई को हल्की चोट आई है। इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने हाता-जादूगोड़ा मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पोटका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया। मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद घटनास्थल पर उपस्थित थे। सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक की मौत : थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी चौके समीप बाइक सवार युवक रो सुबन नायक 19 विवार को अनियंत्रित होकर डिवाइडर मे टकरा जाने से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस में सीएचसी बहरागोड़ा लाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उपचार की। युवक के शरीर में गंभीर चोट के कारण उच्च चिकित्सा के लिए मयूरभंज ओडिशा के बरीपदा सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायल रास्ते में दम तोड दी। एंबुलेंस में सीएचसी बहरागोड़ा लाकर रखा गया। सोमवार को बहरागोड़ा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रफाएल मुर्मू ने अपनी कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के घाटशिला भेजा दिया। जानकारी के अनुसार मृतक बड़शोल थाना क्षेत्र के दरखुली के रहने बाला है। घटना के संबंध मे मृतक के पिता अरविद नायक ने बताया बेटा सुबन नायक अपने बहन के घर गुड़ाबांधा के स्वर्गछिडा से बहरागोड़ा लौटने के क्रम में घटना हुई। यह तमिलनाडु काम करता था कुछ दिन से घर पर आया है।

loksabha election banner

यह घटना सुनकर परिवार वाले रोते बिखलते रहे। घटना की सूचना मिलते ही विधायक समीर महंती, प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, आदित्य प्रधान रात को ही सीएचसी पहुंच कर घटना कि जानकारी ली। बाइक स्किट कर गिरने से पिता व दो पुत्र घायल : घाटशिला के हुलुंग चौक के समीप बाइक स्किट कर गिरने से बाइक चला रहे पिता व पीछे बैठे दो पुत्र घायल हो गए। घाटशिला के बड़ाजुड़ी निवासी गोपेश्वर भकत व उनके पुत्र मानिक भकत, रतन भकत मंगलवार को गन्धनिया से बड़ाजुड़ी लौटने के क्रम में गन्धनिया मोड़ चौक के समीप बाइक स्किट कर गिरने से घायल हो गए। उन्हें घायल अवस्था में 108 एम्बुलेंस से घाटशिला अनुमंडल हॉस्पिटल लाया गया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। बाइक चला रहे गोपेश्वर भकत को अंदुरनी चोट लगी है। वहीं दोनों बेटों के चेहरें में चोट लगी। अनियत्रित बाइक से गिरकर युवक घायल : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 18 डेबरा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर एक बाइक सवार अनियत्रित होकर गिरने से युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सीएचसी बहरागोड़ा लाकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घायल युवक की सर पर गंभीर चोट रहने के कारण बेहतर इलाज को लेकर उच्च चिकित्सा के लिए ओड़िशा के बरीपदा सदर अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा प्रखंड के निचितपुर गांव अमित कुमार मन्ना 36 जमशेदपुर कंपनी मे कार्यरत था। मंगलवार की सुबह जमशेदपुर से अपने घर निचितपुर गांव जा रहा था डेबरा गांव के पास अनियत्रित होकर गिर पड़ा। परिवार वाले सीएचसी पहुंच कर हाल चाल जाना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.