Move to Jagran APP

Indian Railway : छठ पर ब‍िहार जानेवाली ट्रेनों में सीटें फुल, यात्र‍ियोंं की सहूल‍ियत के ल‍िए रेलवे कर रही ये उपाय

छठ में ब‍िहार जानेवाली ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। वेट‍िंंग ल‍िस्‍ट इतनी लंबी है क‍ि पूछ‍िए मत। ऐसे में रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेन चलाने और ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त बोगी जोड़ने की तैयारी में है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Tue, 15 Oct 2019 12:17 PM (IST)Updated: Tue, 15 Oct 2019 12:17 PM (IST)
Indian Railway : छठ पर ब‍िहार जानेवाली ट्रेनों में सीटें फुल, यात्र‍ियोंं की सहूल‍ियत के ल‍िए रेलवे कर रही ये उपाय
Indian Railway : छठ पर ब‍िहार जानेवाली ट्रेनों में सीटें फुल, यात्र‍ियोंं की सहूल‍ियत के ल‍िए रेलवे कर रही ये उपाय

जमशेदपुर, गुरदीप राज। आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। छठ व्रतियों ने तीन माह पहले से ही रिजर्वेशन करा रखा था। जबकि तीन नवंबर तक वेटिंग लिस्ट की लंबी लिस्ट बिहार जाने वाली ट्रेनों में दिख्राई देने लगी है। जिसको देखते हुए रेल अधिकारी भी सक्रिय नजर आने लगे हैं। छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में बढऩे वाली भीड़ से कैसे निपटा जाए इसके लिए मंथन शुरू हो चुका है। वहीं बिहार जाने वाले ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट क्लियर करने के लिए अतिरिक्त कोच लगाने का भी निर्णय लिया गया है। इतना ही नहीं एक नवंबर को संतरागाछी-बरौनी-संतरागाछी के बीच छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। लेकिन अभी तक इस ट्रेन का रिजर्वेशन शुरू नहीं किया गया है। जिन छठ व्रतियों का बिहार जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं हो पाया है वैसे यात्री छठ स्पेशल ट्रेन में टिकट मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

loksabha election banner

इन ट्रेनों में नहीं है तीन नवंबर तक वेटिंग लिस्ट

साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 13287

तिथि स्लीपर प्रथमएसी सेकेंडएसी थर्डएसी

  • 25 अक्टूबर : 84 05 08 28
  • 26 अक्टूबर : 48 05 11 23
  • 27 अक्टूबर : 30 03 06 15
  • 28 अक्टूबर : 89 09 19 42
  • 29 अक्टूबर : 134 14 24 65
  • 30 अक्टूबर : 111 11 31 68
  • 31 अक्टूबर : 81 06 24 40
  • 01 नवंबर : 17 01 04 09
  • 02 नवंबर : 26 02 07 10

03 नवंबर : 40 03 15 26

18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस

तिथि स्लीपर सेकेंडएसी थर्डएसी

  • 25 अक्टूबर : 101 19 29
  • 26 अक्टूबर : 77 12 22
  • 27 अक्टूबर : 64 06 22
  • 28 अक्टूबर : 195 29 51
  • 29 अक्टूबर : 340 40 73
  • 30 अक्टूबर : 202 35 69
  • 31 अक्टूबर : 152 22 51
  • 01 नवंबर : 78 04 11

12801 पुरी-न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

त‍िथ‍ि स्लीपर सेकेंडएसी थर्डएसी

  • 25 अक्टूबर : 183 40 100
  • 26 अक्टूबर : 94 25 55
  • 27 अक्टूबर : 17 09 15
  • 28 अक्टूबर : 129 19 71
  • 29 अक्टूबर : 149 18 61
  • 30 अक्टूबर : 107 21 43
  • 31 अक्टूबर : 99 18 41
  • 01 नवंबर : 64 19 51
  • 02 नवंबर : 120 19 73
  • 03 नवंबर : 90 14 67

12875 पुरी-आनंदबिहार निलांचल एक्सप्रेस

  • त‍िथि‍ स्लीपर सेकेंडएसी थर्डएसी
  • 25 अक्टूबर : 174 15 69
  • 27 अक्टूबर : 90 02 02
  • 29 अक्टूबर : 134 14 35
  • 01 नवंबर : 37 17 24
  • 03 नवंबर : 18 15 26

छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक नवंबर को

छठ पूजा में बिहार जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने संतरागाछी-बरौनी-संतरागाछी के बीच छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 08005 संतरागाछी-बरौनी छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक नवंबर (शुक्रवार) को संतरागाछी से किया जाएगा। इस ट्रेन का परिचालन संतरागाछी से एक नवंबर की दोपहर 3.30 बजे होगा और दो नवंबर को यह ट्रेन सुबह 9.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 08006 बरौनी-संतरागाछी छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन तीन नवंबर (रविवार) को बरौनी स्टेशन से शाम चार बजे होगा और यह ट्रेन चार नवंबर की सुबह 6.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेनों में कुल 18 कोच रहेंगे। इन ट्रेनों का किराया स्पेशल होगा।

शाम 6.55 बजे पहुंचेगी टाटानगर छठ स्पेशल

टाटानगर में यह ट्रेन एक नवंबर की शाम 6.55 बजे आएगी। पांच मिनट का ठहराव टाटानगर में होगा। सात बजे ट्रेन का परिचालन टाटानगर स्टेशन से होगा।

इन स्टेशनों में होगा ठहराव

संतरागाछी, खडग़पुर, टाटानगर, चांडिल,पुरुलिया, जय चंडीपहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल व बरौनी स्टेशन में होगा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.