Move to Jagran APP

Jharkhand Politics: सरयू राय ने किसे कहा भगंदर, किसे बताया सर्जन; समझते रहिए झारखंड की राजनीति में ट्वीट-बुझव्वल

इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। भगंदर कौन है फोड़ा कौन है और ऑपरेशन किसका हुआ। अब दर्द किसे हो रहा है। राजनीतिक हलकों में इसे लेकर खासी चर्चा हो रही है। जानकार लोग समझ भी रहे होंगे लेकिन आम लोग...

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Mon, 31 May 2021 06:17 PM (IST)Updated: Tue, 01 Jun 2021 09:59 AM (IST)
Jharkhand Politics: सरयू राय ने किसे कहा भगंदर, किसे बताया सर्जन; समझते रहिए झारखंड की राजनीति में ट्वीट-बुझव्वल
मशेदपुर पूर्वी के विधायक और झारखंड सरकार के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय।

जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और झारखंड सरकार के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय आजकल हर दिन कुछ-कुछ घंटे के अंतराल पर ट्विटर-बम फोड़ रहे हैं। इसे पढ़-पढ़कर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। ऐसा ही एक ट्वीट सरयू राय ने शनिवार रात को फोड़ा था, जिसमें कहा था कि ‘शरीर का फोड़ा दवा से ठीक न हो तो उसका ऑपरेशन होता है, नहीं तो भगंदर बन जाता है। चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के दबाव पर एक दवा दी, पर फोड़ा ने अपना भी और झारखंड भाजपा का भी बेड़ा गर्क कर दिया। शुक्र है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑपरेशन कर दिया। दर्द बर्दाश्त करें, चीखने से जगहंसाई होगी’।

loksabha election banner

अब इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। भगंदर कौन है, फोड़ा कौन है और ऑपरेशन किसका हुआ। अब दर्द किसे हो रहा है, राजनीतिक हलकों में इसे लेकर खासी चर्चा हो रही है। जानकार लोग समझ भी रहे होंगे, लेकिन आम लोगों को यह पता लगाना कठिन हो रहा है कि ये बातें किसके लिए कही जा रही हैं। बहरहाल, इतना तो तय है कि समय के साथ इन बातों का खुलासा भी हो जाएगी, तब तक धैर्य रखिए और इस ट्वीट में कही गई बातें भी याद रखें।

अपने घर को खाने वाली डायन कौन है

सरयू राय ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ‘डायन भी एक घर छोड़ देती है, पर इन्होंने तो अपना घर भी नहीं छोड़ा। केंद्र की मदद से आठ जिलों में कार्यालय बने। भारी भरकम बिल दिल्ली चला गया। सरकार बदली, केंद्र ने मापी करवाया। सभी कार्यालय भवनों में 700-800 वर्गफीट क्षेत्रफल कम निकला। पोल खुल गई, बिल में कटौती हो गई, फिर भी इनका बचाव’। अब इस ट्वीट में सरयू राय ने किसकी ओर इशारा किया है, यदि आप राजनीति को बहुत नजदीक से जानते-समझते होंगे, तभी समझ पाएंगे। वरना कयास लगाते रहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.