Move to Jagran APP

Sarkari Naukari : स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर बहाली, 412 पदों के लिए होगी सीधी नियुक्ति, यहां देखें पूरी जानकारी

Government Job अगर आप स्वास्थ्य विभाग में काम करने की सोच रहे हैं तो इससे अच्छा और मौका नहीं होगा। झारखंड सरकार ने विभिन्न पदों के लिए 412 लोगों की सीधी नियुक्ति का फैसला लिया है। पूरी जानकारी के लिए यहां पढ़े....

By Jitendra SinghEdited By: Published: Mon, 30 Aug 2021 06:00 AM (IST)Updated: Mon, 30 Aug 2021 08:57 AM (IST)
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर बहाली

जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में जल्द ही कर्मचारियों की बहाली होने वाली है। इसके लिए अभियान निदेशक ने सिविल सर्जन डॉ. एके लाल को पत्र लिखकर रिक्त पदों पर दो माह के अंदर बहाली करने का निर्देश दिया है और इसकी रिपोर्ट तलब की है। पत्र में बताया गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अंतर्गत सभी पारा चिकित्साकर्मियों और अन्य जिला स्तरीय पदों की नियुक्ति जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा किया जाना है।

loksabha election banner

इसके लिए भारत सरकार से प्राप्त वित्तीय वर्ष 2021-22 के आओपी में स्वीकृति अनुसार पदों की सूची कुल स्वीकृत बल तथा रिक्तियों की संख्या पत्र के साथ दी गयी है। इसमें आग्रह किया गया है कि स्वीकृत बल के विरूद्ध जिला में एनएचएम अंतर्गत कार्यरत बल की गणना करते हुए वास्तविक रिक्ति के अनुसार नियुक्ति के लिए आवश्यक प्रक्रिया जैसे रोस्टर क्लीयरेंस आदि का काम पूरा किया जाए। उसके साथ ही सूचना जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया दो माह के अंदर पूरी करने की दिशा में कार्रवाई करते हुए नियुक्ति से संबंधित पदवार सूचना मुख्यालय को दिया जाएगा। एनएचएम पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 705 पद स्वीकृत है। इसमें 293 कार्यरत पद हैं। जबकि 412 रिक्तयां है।

किस पद पर कितनी बहाली होगी

पद : स्वीकृत : कार्यरत : रिक्तियां

एएनएम : 436 : 222 : 214

स्टाफ नर्स : 62 : 17 : 45

कोल्ड चेन हैंडलर : 01 : 00 : 01

ब्लॉक डाटा मैनेजर : 09 : 00 : 09

आरएमएनसीएच काउंसलर : 03 : 00 : 03

आयुष फार्मासिस्ट : 02 : 00 : 02

न्यूट्रिशन काउंसलर : 03 : 00 : 03

एएनएम, एमटीसी : 04 : 03 : 01

स्टाफ नर्स, एसएनसीयू : 12 : 00 : 12

स्टाफ नर्स, एनबीएसयू : 04 : 00 : 04

नेत्र सहायक, एनपीसीबी : 01 : 00 : 01

एएनएम, आरबीएसके : 09 : 00 : 09

फार्मासिस्ट, आरबीएसके : 14 : 00 : 14

नेत्र सहायक,आरबीएसके : 04 : 00 : 04

स्टाफ नर्स, डीईआइसी : 01 : 00 : 01

लैब टेक्नीशियन, डीईआइसी : 01 : 00 : 01

दंत टेक्नीशियन, डीईआइसी : 01 : 00 : 01

सोशल वर्कर, डीईआइसी : 01 : 00 : 01

जीएनएम, एनसीडी : 02 : 00 : 02

लैब टेक्नीशियन, एनसीडी : 01 : 00 : 01

काउंसलर, एनसीडी : 01 : 00 : 01

जीएनएम, एनसीडी, सीएचसी : 03 : 00 : 03

लैब टेक्नीशियन, एनसीडी, सीएचसी : 03 : 00 : 03

काउंसलर, सीएचसी, एनसीडी : 03 : 00 : 03

हॉस्पिटल अटेंडर, एनपीएचसीई : 02 : 00 : 02

सैनिटरी अटेंडर, एनपीएचसीई : 02 : 00 : 02

पुनर्वास कार्यकर्ता, एनपीएचसीई : 08 : 00 : 08

मानसिक सामाजिक कार्यकर्ता : 01 : 00 : 01

एएनएम, यूपीएचसी : 45 : 30 : 15

स्टाफ नर्स, यूपीएचसी : 18 : 00 : 18

कोर्डिनेटर, एनटीईपी : 01 : 00 : 01

पीपीएम कोर्डिनेटर, एनटीईपी : 01 : 00 : 01

एकाउंटस ऑफिसर, एनटीईपी : 01 : 00 : 01

एसटीएस, एनटीईपी : 10 : 03 : 07

एसटीएलएस, एनटीईपी : 07 : 03 : 04

डीएमसी-एलटी, एनटीईपी : 13 : 07 : 06

टीबी, एनटीईपी : 12 : 08 : 04

टीबी सेंटर, एनटीईपी : 01 : 00 : 01

टीबी सेंटर, काउंसरल, एनटीईपी : 01 : 00 : 01

फार्मास्सिट, एनटीईपी : 01 : 00 : 01

कुल : 705 : 293 : 412


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.