Move to Jagran APP

बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले.. Jamshedpur News

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए रविवार को सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल मैदान में जब ई-रिक्शा पर सवार होकर 15 दूल्हे समारोह स्थल पर पहुंचे तो तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया।

By Edited By: Published: Mon, 18 Nov 2019 07:00 AM (IST)Updated: Mon, 18 Nov 2019 09:39 AM (IST)
बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले.. Jamshedpur News
बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले.. Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए रविवार को सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल मैदान में जब ई-रिक्शा पर सवार होकर 15 दूल्हे समारोह स्थल पर पहुंचे तो तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया। समाधान संस्था द्वारा आयोजित पांचवी सामूहिक विवाह समारोह में विधि विधान के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गए 15 नव विवाहित जोड़े।

prime article banner

इसके बाद टाउन हॉल परिसर में वरमाला समारोह का आयोजन किया गया। जहां वर-वधू ने एक दूसरे को पुष्पमाला पहनाई तो समूचा परिसर तालियों से गूंज उठा। सभी 15 जोड़ों के लिए फूलों व लाल सुनहले रंग से सजे हुए 15 विवाह मंडप तैयार किए गए थे। जिसमें अपने रस्मों रिवाज के अनुसार जोड़ों ने फेरे लिए और वैवाहिक बंधन में बंध गए। दूल्हे शेरवानी और पगड़ी पहने तथा दुल्हन लाल रंग की लहंगा पहन रखा था। सभी 15 कन्याओं को दुल्हन के लिए सजाने के लिए ब्यूटीशियन का भी प्रबंध समाधान की ओर से किया गया था। इस अवसर पर समाधान के संरक्षक दिनेश कुमार, अंकित आनंद व शहर के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित होकर अपना आशीर्वाद दिया।

खड़ियाकोचा के सबर कलाकारों ने बांधा समां

विवाह समारोह के दौरान खड़ियाकोचा के सबर कलाकारों ने आकर्षक नृत्य संगीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। सबर कलाकारों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम का संचालन उदय चंद्रवंशी ने किया। 

सामूहिक विवाह को सफल आयोजन में योगदान देने वाले

सामूहिक विवाह आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने में कार्यकारी अध्यक्ष वीणा अरुण खिरवाल, दिनेश कुमार, पूनम साहू, हरजीत भाटिया, कोषाध्यक्ष कुलजीत सदाना, अमरजीत सिंह राजा, अंकित आनंद, रमेश खण्डेलवाल, आशीष गुलाटी, डा.नीलम सिन्हा, गीता वगाडिया, अमिता महेंदरू, किरण साव, मधु प्रसाद, शैलेंद्र मिश्रा, सरबजीत सिंह, कमलेश, अनीता विभार, सुनीता सचदेवा, रेमन साहू, गीताजलि बोस, राकेश बारिक, मोहम्मद नौशाद, संतोष कुमार, विक्रम पंडित, विनोद प्रसाद, पंकज विभार, परमजीत पिंटू, रंजीत, अमित मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

नवविवाहित जोड़ों को भेंट की गई आवश्यक सामग्री

समाधान संस्था की ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद के रूप में उपहार दिया गया। जिसमें गृहस्थ जीवन के लिए उपयोगी कई सामग्री दी गयी। सभी 15 जोड़ों को पलंग, आलमारी, टेबल पंखा, अटैची, पाच जोड़ी साड़ी-साया, ब्लाउज के अलावा दूल्हे के लिए कुर्ता पैजामा, शर्ट पैंट के कपड़े, गद्दा, तकिया, कंबल, दो सेट चादर, श्रंगार बाक्स, 111 पीस बर्तन सेट, कुर्सी, ब्राइडल सेट और हाथों का चूड़ा, मागटीका, पायल, बिछिया, मंगलसूत्र, नथिया, चप्पल, जूता, पगड़ी, स्वेटर, शॉल के अलावा प्रत्येक जोड़े के लिए 1000 रुपये का संयुक्त खाता, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आर्थिक मदद, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत एक लाख रुपये का बीमा, हर जोड़े के बीमा की राशि का भुगतान समाधान संस्था द्वारा किया जाएगा।

इसके अलावा सभी नव विवाहिता को स्वावलंबन के लिए एक-एक सिलाई मशीन दिया गया। इस अवसर पर लजीज व्यंजन का भी प्रबंध किया गया था।

जो एक दूसरे के हुए साथ

इंदुमती गुंटारा संग प्रसाद लोहार, बबिता पात्रो संग शैलेश चंद्र पात्रो, संजना रजक संग पार्थ सिंह, लक्ष्मी कुमारी संग प्रह्लाद दास, मधुवती दास संग गोपाल दास, खुशबू पात्रो संग रतन केशरी, हीरा दास संग बोरमा भूमिज, सुनीता कुंटिया संग संग लक्ष्मण कुंटिया, संगीता कुंटिया संग आनद बिरुली, मुनमुन कुमारी संग सूरज लोहार, अनिता गागराई संग राकेश सरदार, संगीता पात्रो संग रोहित पात्रो, रौशनी गोप संग मुकेश दीप, द्रौपदी पात्रो संग राजेश मोदक, पूनम पात्रो संग आकाश समाधान के मंडप में एक दूसरे के हुए साथ।

पूर्व में हुए शादी के 56 जोड़ों ने एक संग मनाई सालगिरह

सामूहिक विवाह में पंद्रह जोड़ें एक दूजे का साथ निभाने का वचन देते हुए फेरे ले रहे थे। वहीं दूसरी ओर बीते चार वर्षो में समाधान द्वारा कराए गए सामूहिक विवाह के 56 जोड़ों ने एक साथ अपने विवाह का सालगिरह केक काटकर मनाया। इस अवसर समाधान द्वारा गोद लिए गए गांव खड़ियाकोचा के सभी ग्रामीण उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.