तुलसी भवन में सहज योग पांच को
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में पांच जून को शाम 5.30 बजे से माताजी निर्म
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में पांच जून को शाम 5.30 बजे से माताजी निर्मला देवी द्वारा प्रणित सहजयोग का आयोजन किया गया है। परमात्मा की शक्ति क्या है और क्या उस शक्ति से योग संभव है। अपने भीतर उस सूक्ष्म शक्ति को जागृत करके परमात्मा से योग घटित करने के आप इच्छुक है तो सहज योग में भाग ले सकते हैं। सहज योग से न सिर्फ शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक व्याधियों से छुटकारा पाया जा सकता है, बल्कि बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है। अपने अंदर व्याप्त क्लेश या असंतोष से उत्पन्न तनाव से मुक्ति पाने ा नाम ही सहज योग है। सहज योग में कोई भी शामिल हो सकता है।
Edited By