Move to Jagran APP

Railway News : इंटर डिविजनल एथलेटिक मीट में रांची, खड़गपुर व चक्रधरपुर रेल मंडल के आरपीएफ जवानों ने लिया हिस्सा

Railway News पहली बार तीन दिवसीय आरपीएफ इंटर डिविजनल एथलेटिक मीट का आयोजन सेरसा स्टेडियम में किया गया। एथलेटिक मीट का उद्धाटन डीआरएम विजय कुमार साहू ने आरपीएफ जवानों से परिचय प्राप्त कर था हवा में रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ा कर किया।

By Sanam SinghEdited By: Published: Thu, 02 Jun 2022 04:55 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jun 2022 04:55 PM (IST)
Railway News : दौड़ में भाग लेते जवान।

चक्रधरपुर,जासं : चक्रधरपुर रेल मंडल में पहली बार तीन दिवसीय आरपीएफ इंटर डिविजनल एथलेटिक मीट का आयोजन सेरसा स्टेडियम में किया गया। एथलेटिक मीट का उद्धाटन डीआरएम विजय कुमार साहू ने आरपीएफ जवानों से परिचय प्राप्त कर था हवा में रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ा कर किया।

loksabha election banner

डीआरएम ने कहा कि आरपीएफ का इतिहास काफी पुराना और गौरवशाली रहा है। आरपीएफ की स्थापना सन 1954 में हुई थी, तब से लेकर आज तक आरपीएफ के जवान दायित्यों का सुगमता से निर्वहन करते हुए खेल के क्षेत्र में भी कई कीर्तिमान स्थापित कर रहें है। डीआरएम ने एथलेटिक मीट में भाग ले रहें आरपीएफ की महिला व पुरुष जवानों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल से शरीर व मन स्वस्थ रहता है इसलिए खेल को हर किसी को अपनाना चाहिए। पिछले साल अखिल भारतीय एथलेटिक्स मीट में दक्षिण पूर्व रेलवे की प्रगति शर्मा, पुसन मुंडा और प्रियंका राउत ने मैडल जीतकर दक्षिण पूर्व रेलवे का मान बढ़ाया था। इस साल उन्हें उम्मीद है की राष्ट्रिय स्तर के प्रतियोगिता में मैडल की संख्या और बढ़ेगी। एथलेटिक मीट में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर, रांची और खड़गपुर के महिला और पुरुष आरपीएफ जवान भाग ले रहे हैं।

तीन जून को एथलेटिक मीट का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। एथलेटिक मीट के पहले दिन पुरुष 100 मीटर रेस प्रथम चक्रधरपुर के आरके पंडित , द्वितीय खड़गपुर के सुमित कुमार , तृतीय रांची एसके जायसवाल रहें। पुरुषों की 800 मीटर रेस में चक्रधरपुर के विमल किसपोट्टा प्रथम, द्वितीय कुलदीप शर्मा खड़गपुर, तृतीय संतोष कुमार रांची तथा महिला 800 मीटर रेस में खड़गपुर की रेशम कुमारी ने पहला, चक्रधरपुर की विश्वभारती दूसरा तथा चक्रधरपुर की टीना मालो आरपीएफ जवान तीसरे स्थान प्राप्त किया। इसके अलावे शॉट पुट, लॉन्ग जंप इवेंट का आयोजन हुआ। सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और जीत हासिल करने का दमखम दिखाया। मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी ओंकार सिंह, सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक, एएससी अमित दास, इंस्पेक्टर टीपी सोरेन, चक्रधरपुर आरपीएफ थाना प्रभारी विक्रम सिंह, इंस्पेक्टर साइबर सेल अजय कुमार सहित दर्जनों की संख्या में आरपीएफ के जवान मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.