Move to Jagran APP

भारतीय रिजर्व बैंक का खाता एग्रीगेटर नेटवर्क हो गया लाइव, आठ बैंक हुए शामिल

एग्रीगेटर डेटा में भारतीय स्टेट बैंक आइसीआइसीआई बैंक एक्सिस बैंक आइडीएफसी फर्स्ट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक एचडीएफसी बैंक इंडसइंड बैंक व फेडरल बैंक शामिल हैं। इसमें नियो बैंक फाई भी अकाउंट एग्रीगेटर नेटवर्क में शामिल हो गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sat, 04 Sep 2021 06:02 PM (IST)Updated: Sat, 04 Sep 2021 06:02 PM (IST)
भारतीय रिजर्व बैंक का खाता एग्रीगेटर नेटवर्क हो गया लाइव, आठ बैंक हुए शामिल
भारतीय रिजर्व बैंक ने खाता एग्रीगेटर को लाइव कर दिया है।

 जमशेदपुर, जासं। भारतीय रिजर्व बैंक ने खाता एग्रीगेटर को लाइव कर दिया है। आठ प्रमुख बैंक एकाउंट एग्रीगेटर नेटवर्क में शामिल हो गए हैं। इससे खाताधारक अपने वित्तीय डाटा को आसानी से एक्सेस करने और साझा करने में सक्षम होंगे।

loksabha election banner

एग्रीगेटर डेटा में भारतीय स्टेट बैंक, आइसीआइसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आइडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक व फेडरल बैंक शामिल हैं। इसमें नियो बैंक फाई भी अकाउंट एग्रीगेटर नेटवर्क में शामिल हो गया है।

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर राजेश्वर राव ने कहा कि वित्तीय डेटा तक पहुंच वित्तीय उत्पादों और सेवाओं के वितरण का विस्तार करने की क्षमता पैदा करती है, जिसके हम आदी हो गए हैं। फ्रेमवर्क वित्तीय डाटा को सुरक्षित, पारदर्शी और कुशल तरीके से साझा करने की सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है। इंफोसिस के सह संस्थापक नंदन नीलेकणी ने कहा कि यदि किसी व्यवसायी के पास अपने व्यवसाय का डिजिटल फुटप्रिंट है, तो उस जानकारी का उपयोग ऋणदाता द्वारा उस एसएमई को कार्यशील पूंजी ऋण देने का निर्णय लेने के लिए किया जा सकता है। डिजिटल फुटप्रिंट्स जब ठीक से उपयोग किए जाते हैं, तो उपभोक्ताओं द्वारा अपने स्वयं के डाटा का उपयोग करके सशक्त बनाया जाता है, जिससे छोटे व्यवसायों को बड़ी मात्रा में ऋण मिलता है। इससे क्रेडिट सिस्टम भी पारदर्शी हो सकता है।

एए पारिस्थितिकी तंत्र

चार बैंक पहले से ही खाता एग्रीगेटर्स के माध्यम से उपभोक्ताओं के लिए सुलभ डाटा के साथ उपलब्ध हैं और बाकी जल्द ही लाइव हो जाएंगे। आने वाले महीनों में कई और बैंकों के एए पारिस्थितिकी तंत्र में शामिल होने की उम्मीद है, ताकि सभी ग्राहकों को बैंक की परवाह किए बिना उनके डाटा तक पहुंचने की अनुमति मिल सके। इसके अलावा, फिनवु, वन-मनी, सीएएमएस फिनसर्व, एनईएसएल सहित चार एनबीएफसी-एए को परिचालन लाइसेंस प्राप्त हुए हैं और तीन और फोन-पे, परफियोस, योडली को सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक ऑटो ऋण के लिए एए का उपयोग कर रहे हैं। लेंडिंगकार्ट एमएसएमई ऋण के लिए एए का उपयोग कर रहा है, जबकि इंडसइंड बैंक व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन के लिए इसका उपयोग कर रहा है। सहमति के अनुसार जो एए पारिस्थितिकी तंत्र का एक समूह है। एए आरबीआइ द्वारा लाइसेंस प्राप्त एनबीएफसी है, जो एक सेतु की तरह काम करता है। वित्तीय सूचना प्रदाताओं से डाटा एकत्र करने के लिए, जो किसी व्यक्ति के व्यक्तिगत वित्तीय डेटा को बैंकों की तरह रखते हैं, और डेटा को वित्तीय के साथ साझा करते हैं। इसकी जानकारी उपयोगकर्ता जैसे उधार देने वाली एजेंसियां ​​या धन प्रबंधन कंपनियां व्यक्ति को वित्तीय सेवाएं प्रदान करती हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.