रेल यात्री ध्यान दें: टाटानगर -बड़बिल पैसेंजर व रूपासी बंगला स्पेशल ट्रेन भी 19 मई से बंद
Indian Railways Latest Update दक्षिण- पूर्व रेलवे ने 58103 व 58104 टाटानगर -बड़बिल पैसेंजर तथा ट्रेन नंबर 02211 व 02212 संतरागाछी - पुरूलिया हावड़ा रूपासी बंगला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 मई से अगले आदेश तक रद कर दिया है।

जमशेदपुर, जासंं। कोरोना की दूसरी लहर में उपजे असहज हालात के बीच ट्रेनों को रद करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कडी में दो आैर ट्रेनों का परिचालन रद करने का फैसला लिया गया है। दक्षिण- पूर्व रेलवे ने 58103 व 58104 टाटानगर -बड़बिल पैसेंजर तथा ट्रेन नंबर 02211 व 02212 संतरागाछी - पुरूलिया हावड़ा रूपासी बंगला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 मई से अगले आदेश तक रद कर दिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान पैसेंजर ट्रेनों में बेहद कम यात्री सफर कर रहे हैं। जिसके कारण दक्षिण- पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिख कर कुछ स्पेशल एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेनों को रदद करने की मांग की थी। जिसके फलस्वरूप रेलवे बोर्ड ने टाटानगर बड़बिल पैसेंजर तथा संतरागाछी पुरूलिया हावड़ा रूपासी बंगला स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए झारखंड, बंगाल तथा ओडिशा राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ है। कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला चल रहा है। इसलिए ज्यादातर लोग अपने घरों में हैं और ट्रेनों का सफर नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से रेलवे ने उन ट्रेनों को कैंसिल करना शुरू कर दिया है, जिन पर बेहद कम यात्री सफर रहे हैं।
इन ट्रेनों में भी कम यात्री
ट्रेन नंबर 58151 व 58152 बीरमित्रापुर बरसुआन पैसेंजर में 9 फीसद, ट्रेन नंबर 68601 व 68602 राउरकेला झारसगुडा पैैसेंजर में 30 फीसद, ट्रेन नंबर 68041 व 68042 आद्रा बरकाखना पैसेंजर में 18 फीसद, ट्रेन नंबर 68045 व 68046 आद्रा आसनसोल पैसेंजर 20 फीसद तथा ट्रेन नंबर 58033 व 58034 बोकारो स्टील सिटी रांची पैसेंजर में 30 फीसद से कम यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं। जिसके कारण इन ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की आवश्यकता है। रेलवे बोर्ड से जैसे ही हरी झंडी मिलेगी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया जाएगा।
Edited By Rakesh Ranjan