RailTel Recruitment : रेलटेल में युवाओं के लिए निकली है बंपर बहाली, जल्द कर दें आवेदन
RailTel Recruitment 2022 अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बंपर बहाली निकाली है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हो गई है। आप भी जल्द कर दें आवेदन...

जमशेदपुर, जासं। भारतीय टेलीफोन कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इस भर्ती अभियान की अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना में डिप्टी मैनेजर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर के 69 पद के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन को इच्छुक आवेदन आधिकारिक वेबसाइट railtelindia.com पर क्लिक कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है।
पंद्रह जनवरी से आवेदन करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थी काे भारत के किसी भी क्षेत्र में कार्य करने के लिए भेजा जा सकता है। जानकारों के अनुसार कंपनी ने पिछले वर्ष के वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर इन रिक्तियों को शीघ्र भरने का फैसला लिया है। इन पदों पर भर्ती होने से कंपनी को और अधिक वित्तीय लाभ प्राप्त होगा। वर्तमान में रेलटेल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और इसके कई तरह के प्लान है। कई कारपोरेट घरानों में भी यह धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है।
योग्यता एवं उम्र
किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक व स्नातकोत्तर या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए रेलटेल की आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं। आवेदक की उम्र 21 व 34 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार छूट प्राप्त होगी।
महत्वपूर्ण तिथि व वेतन
आवेदन का कार्य 15 जनवरी से प्रारंभ हो गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है। आवेदन ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार्य होंगे। फीस की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। डिप्टी मैनेजर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर के लिए मासिक वेतन 40 हजार से 1 लाख 80 हजार के बीच होगी।
परीक्षा एवं इंटरव्यू
सबसे पहले रेलटेल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। चयन की प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगी। एडमिट कार्ड व परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। वर्तमान में परीक्षा की तारीख अीाी तकय नहीं हुई है।
Edited By Jitendra Singh