Move to Jagran APP

बिना सेफ्टी बेल्ट के काटा जा रहा पुराना ब्रिज

टाटानगर स्टेशन के पुराने ब्रिज को गैस कटर से काटने का काम मजदूरों द्वारा किया जा रहा है। लेकिन बिना किसी सुरक्षा के मजदूर करीब 40-50 फीट ऊंचाई पर ब्रिज को गैस कटर से काट रहे है। इन मजदूरों ने सेफ्टी बेल्ट तक नहीं पहना है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Dec 2018 10:00 AM (IST)Updated: Mon, 17 Dec 2018 10:00 AM (IST)
बिना सेफ्टी बेल्ट के काटा जा रहा पुराना ब्रिज

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के पुराने ब्रिज को गैस कटर से काटने का काम मजदूरों द्वारा किया जा रहा है। लेकिन बिना किसी सुरक्षा के मजदूर करीब 40-50 फीट ऊंचाई पर ब्रिज को गैस कटर से काट रहे है। इन मजदूरों ने सेफ्टी बेल्ट तक नहीं पहना है।

loksabha election banner

सांतरागाछी-हापा शीतकालीन एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से

शीतकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ से निजात पाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने तीन फेरों के लिए सांतरागाछी -हापा -सांतरागाछी एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। एसी स्पेशल ट्रेन 17 से 31 दिसंबर तक चलेगी। रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुडा स्टेशनों में इस ट्रेन का ठहराव दिया है। ट्रेन नंबर 02834 अप संातरागाछी -हापा एसी स्पेशल ट्रेन सांतरागाछी स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार की रात 09:05 बजे खुलेगी और रविवार की दोपहर 04:35 बजे हापा स्टेशन पहुंचेगी। 02834 अप टाटानगर स्टेशन शुक्रवार की देर रात 12:00 बजे एवं चक्रधरपुर रात 01:50 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02833 डाउन हापा संातरागाछी एसी स्पेशल ट्रेन हापा स्टेशन से सोमवार की सुबह 10:40 बजे खुलेगी और बुधवार की सुबह 05:45 बजे संातरागाछी स्टेशन पहुंचेगी। 02833 डाउन चक्रधरपुर स्टेशन मंगलवार की रात 12: 10 बजे एवं टाटानगर स्टेशन रात 01:45 बजे पहुंचेगी।

इन स्टेशनों में होगा ठहराव

संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोडिया, नागपुर, वार्धा, बडनेरा, अंकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, नंदुरबार, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेन्द्रनगर, वांकानेर, राजकोट, हापा।

शालीमार-जयपुर ¨वटर एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से दक्षिण पूर्व रेलवे ने शालीमार-जयपुर- शालीमार ¨वटर एसी स्पेशल ट्रेन 17 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे इस ट्रेन का परिचालन शीतकालीन छुट्टियों में ट्रेनों होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए तीन फेरों के लिए ¨वटर एसी स्पेशल ट्रेन चलाएगी। ट्रेन नंबर 08061 अप शालीमार जयपुर एसी स्पेशल ट्रेन शालीमार स्टेशन से 17,24 और 31 दिसंबर की रात प्रत्येक सोमवार को रात 08:20 बजे खुलेगी और जयपुर बुधवार सुबह 06:35 बजे पहुंचेगी। 08061 अप टाटानगर स्टेशन रात 12:05 बजे एवं चक्रधरपुर रात 01:03 पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 08062 डाउन जयपुर शालीमार एसी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार यानी 19,26 दिसंबर और 2 जनवरी को जयपुर से दोपहर 12:50 बजे खुलेगी और शालीमार स्टेशन गुरूवार रात 11:20 बजे पहुंचेगी। 08062 डाउन टाटानगर स्टेशन शाम 07:05 बजे पहुंचेगी।

इन स्टेशनों होगा ठहराव

शालीमार, संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चापा, बिलासपुर, पेन्ड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, गुना, रूठियाई, कोटा, सवाई माधोपुर, वनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.