Move to Jagran APP

खुशखबरी! रेलवे के इन कर्मचारियों को भी अब अस्‍पतालों में मिलेगी हाई-फाई फेसिलिटी, परिवार को मिलेगा प्राइवेट केबिन

रेल कर्मचारियों को बेसिक के आधार पर अस्पताल में प्राइवेट केबिन की सुविधा मिलेगी। अब तक केवल राजपत्रित कर्मचारियों (gazetted officers) को ही यह सुविधा मिलती थी लेकिन अब सुपरवाइजर ग्रेड के कर्मचारी भी इसका लाभ ले सकेंगे। इसके लिए बोर्ड ने कर्मचारियों के वेतनमान को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है। अब वेतनमान पर ही सब कुछ निर्भर करेगा।

By Nirmal Prasad Edited By: Arijita Sen Published: Fri, 26 Apr 2024 02:16 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 02:16 PM (IST)
रेल कर्मचारियों को बेसिक के आधार पर अस्पताल में प्राइवेट केबिन

निर्मल प्रसाद, जमशेदपुर। देश भर के रेल कर्मचारियों को अब उनके बेसिक के आधार बोर्ड द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में वार्ड मिलेंगे। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उक्त व्यवस्था को सभी जोन में प्रभावी करने का आदेश दिया है। इसके लिए बोर्ड ने कर्मचारियों के वेतनमान को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है।

loksabha election banner

अस्‍पतालों में मिलेगी एलीट क्‍लास की सुविधा

रेलवे में अब तक राजपत्रित कर्मचारियों को ही अस्पतालों में केबिन की सुविधा मिलती थी। लेकिन नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआइआर) के महासचिव डा. एम रघुवईया ने रेलवे बोर्ड को इस संबंध में पत्र भेजा।

उनका तर्क है कि जब एक रेलकर्मी का वेतनमान अच्छा है तो उसे सूचीबद्ध अस्पतालों में भी आम मरीजों के बजाए एलीट क्लास की सुविधा मिलनी चाहिए।

फेडरेशन के इस सुझाव का रेलवे बोर्ड ने वित्त मंत्रालय से समीक्षा के बाद इसे देश भर में कार्यरत रेल कर्मचारियों के लिए क्रियान्वित कर दिया है।

रेलवे में लगभग 13 लाख कर्मचारी हैं जिनमें से लगभग 45 प्रतिशत सुपरवाइजर ग्रेड में कार्यरत कर्मचारियों का वेतनमान 50,500 रुपये से अधिक है। ऐसे में वे या उनके स्वजन अस्पताल में भर्ती होने पर वे भी केबिन पाने के हकदार होंगे।

तीन श्रेणियों में बांटा गया है वेतनमान

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पत्र में रेल कर्मचारियों के वेतनमान को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें 36,500 रुपये के मासिक वेतन वालों को जनरल वार्ड, 36,501 से 50,500 रुपये के वेतनमान पर सेमी प्राइवेट वार्ड और 50,500 से अधिक वेतनमान पर प्राइवेट वार्ड या केबिन की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा कर्मचारियों के अलावा उनके आश्रित और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलेगी।

फेडरेशन ने डायरेक्टर को सौंपा पत्र

फेडरेशन के जोनल महासचिव शशि रंजन मिश्रा ने इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर को एक पत्र सौंपा है। फेडरेशन की मांग है कि उक्त सुविधा लाभ उन सभी कर्मचारियों को मिले जिनका वेतन 50,500 रुपये से अधिक है।

हमारी मांग है कि डायरेक्टर सभी डिवीजन को पत्र जारी करे और रेफरल के दौरान ही संबधित रेल कर्मचारी किस वार्ड में भर्ती होंगे, यह रेफरल लेटर में ही उल्लेखित कर दिया जाए ताकि उन्हें उक्त लाभ सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़ें: 

रांची में 273 भूमाफिया, हाई कोर्ट ने दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश; कहा- राज्‍य सरकार टास्‍क फोर्स को बनाएं मजबूत

Assistant Teachers Recruitment Exam को लेकर आया नया अपडेट, अब सिर्फ एक विषय का होगा एग्‍जाम; अन्य परीक्षाएं स्थगित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.