Move to Jagran APP

Jamshedpur Power Cut Today : आज छोटा गोविंदपुर, बिरसानगर, बारीडीह क्षेत्र की 68 बस्तियों में चार घंटे तक गुल रहेगी बिजली

Jamshedpur Power Cut Today आज छोटा गोविंदपुर बिरसानगर बारीडीह क्षेत्र की 68 बस्तियों में चार घंटे तक बिजली गुल रहेगी। यहां रही पूरी जानकारी ताकि देख लें कि आप भी तो नहीं प्रभावित होंगे। इससे वैकल्पिक व्यवस्था में आपको आसानी होगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 06 Oct 2021 11:26 AM (IST)Updated: Wed, 06 Oct 2021 11:26 AM (IST)
Jamshedpur Power Cut Today : आज छोटा गोविंदपुर, बिरसानगर, बारीडीह क्षेत्र की 68 बस्तियों में चार घंटे तक गुल रहेगी बिजली
झारखंड के जमशेदपुर में आज बिजली कटौती की जानकारी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के तहत बुधवार को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटा गोविंदपुर के अंतर्गत 33 केवी गोविंदपुर फीडर, 33 केवी पीएचईडी फीडर तथा 33 केवी बिरसा नगर फीडर में पेड़ की डाली छंटाई, उपकेंद्रों में मरम्मत तथा मनीफीट के पास आरएमयू बदलने का काम किया जाएगा।

loksabha election banner

इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार को विभिन्न कार्य किए जाएंगे, जिसके कारण उपरोक्त सभी फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चार घंटे तक 68 बस्तियों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। आगामी दुर्गापूजा, दीपावली के मद्देनजर विभाग की ओर से वृहद मेंटनेंस का काम किया जा रहा है ताकि पर्व त्यौहारों में निर्वाध बिजली का आपूर्ति हो सके।

आज सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक इन बस्तियों में बंद रहेगी बिजली

बिजली आपूर्ति में सुधार को लेकर बुधवार को छोटा गोविंदपुर विद्युत सब डिवीजन के तहत निम्निलिखित बस्तियों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें छोटा गोविन्दपुर, शेषनगर, कैलाशनगर, पटेलनगर, रांची रोड, विवेकनगर, सिंगल, खैरबनी, अमलतास सिटी, धानचटानी, लुआबासा, बुरुडीह, केसिकुदर, थीमपार्क, बारीनगर, खड़ंगाझार मार्केट, घोड़ाबांधा, राधिका नगर, शांतिनगर, कंपूटा, आलोक विहार, खड़ंगाझार मार्केट, घोड़ाबांधा, राधिका नगर, शांतिनगर, कंपूटा मैदान, आलोक विहार, प्रकाश नगर, चटर्जी कॉलोनी, मानव विकास स्कूल, गरूरवासा, कामधेनु, रॉक गार्डन, साईं कॉलोनी, अपना आंगन, लोयला बीएड कॉलेज, बचपन प्ले स्कूल, पीएचईडी, पूरा बिरसानगर, आस्था ट्वीन सिटी, मोहरदा मुराकाटी, दीपा कॉलोनी, संथाल बस्ती, विजयगार्डेन गेट नंबर दो, तीन, बिरसानगर जोन नंबर तीन, (हरिमंदिर, शिवमंदिर), प्रधान कॉलोनी, शक्तिनगर, रमणी काली मंदिर, वास्तु विहार, बारीडीह बस्ती, बारीडीह, भोजपुर कॉलोनी, मिथिला कॉलोनी, भुइयांडीह, ग्वाला बस्ती, शांतिनगर, शक्तिनगर, नंदनगर, मीरापथ, लालभठ्ठा, कान्हूभठ्ठा, निर्मलनगर, छायानगर, बागुनहातु, बागुननगर, विद्यापति नगर आदि इलाका शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.