Move to Jagran APP

नक्‍सली अनमोल दस्ते के तीन सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल Chaibasa News

Naxali arrested. अनमोल उर्फ सुशांत उर्फ लालचंद के दस्ता के सक्रिय सदस्य एवं सहयोगी रान्दो बोईपाई उर्फ कान्तिबबलु सुरीन उर्फ जानुम सिंह व रामलाल जामुदा पकड़ लिए गए हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 20 Sep 2020 08:52 PM (IST)Updated: Sun, 20 Sep 2020 08:52 PM (IST)
नक्‍सली अनमोल दस्ते के तीन सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल Chaibasa News
नक्‍सली अनमोल दस्ते के तीन सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल Chaibasa News

चाईबासा, जासं। पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा व सोनुवा थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों का स्थापना दिवस मनाने को लेकर बैनर -पोस्टर साट कर दहशत फैलाने तथा सात दिवसीय स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए चाईबासा पुलिस को भारी नुकसान पहुंचाने की साजिश पर एक बार फिर पानी फिर गया। चाईबासा पुलिस के नये पुलिस कप्तान अजय लिंडा की बेहतर कार्ययोजना में फंसे माओवादियों की जहां मंशा असफल हुई वहीं माओवादी संगठन के शीर्ष नेता अनमोल उर्फ सुशांत उर्फ लालचंद के दस्ता के सक्रिय सदस्य एवं सहयोगी रान्दो बोईपाई उर्फ कान्ति,बबलु सुरीन उर्फ जानुम सिंह व रामलाल जामुदा पुलिस की गिरफ्त में आ गये। 

loksabha election banner

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को शनिवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी दस्ता के सदस्य भाकपा माओवादी स्थापना दिवस को लेकर सोनुवा एवं गोईलकेरा थाना क्षेत्र के लगियासाई , दुनिया , चमकपुर , नुवागांव आदि क्षेत्रों में पोस्टरबाजी करने के लिए घूम रहे हैं। इस सूचना को पाकर जांच करने एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए चाईबासा जिला पुलिस की एक टीम का गठन किया गया । इस टीम के द्वारा उग्रवादियों के विरूद्ध झाड़गंव , कसरूवा , चमकपुर , नुवागांव क्षेत्रों में सघन छापामारी करते हुए अभियान चलाया जा रहा था । इसी दौरान लगियसाई की पहाड़ी के पास पुलिस बल को देखकर कुछ नक्सली भागने लगे । सुरक्षा बलों के द्वारा तीन नक्सलियों को पकड़ लिया गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी

1.रान्दो बोयपाई उर्फ कांति - गोइलकेरा

2.बबलू सुरीन उर्फ जानुम सिंह - गोइलकेरा

रामलाल जामुदा उर्फ बाला उन्न - सोनुवा

देशी पिस्तौल समेत अन्य सामग्री बरामद

पकड़ाये नक्सलियों की जब्‍ती तलाशी लेने पर उनके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक मैगजीन, पांच कारतूस, काफी मात्रा में पोस्टर- बैनर जिस पर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के द्वारा स्थापना दिवस मनाये जाने को लेकर नारे अंकित है, एक स्मार्ट फोन , एक छाता एवं जरूरत के अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

तीनों की माओवादी घटनाओं में रही है सक्रिय भूमिका

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त अभियुक्त प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सैक मेम्बर अनमोल उर्फ सुशांत उर्फ लालचंद के दस्ता के सक्रिय सदस्य एवं सहयोगी हैं । इन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में माना है कि उक्त दस्ता के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने पूर्व में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है । उक्त अभियुक्त सुशांत उर्फ अनमोल के दस्ता के अन्य सदस्यों के साथ सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बम ब्लास्ट करने के प्रयास में , पोस्टरबाजी करने.सुरक्षा बतों पर फायरिंग करने , दस्ता के लिए आवश्यक सामानों की व्यवस्था करने इत्यादि अन्य घटनाओं में शामिल रहे हैं ।

 अभियान दल में शामिल टीम के सदस्य

डीएसपी नाथू सिंह मीणा, सोनुवा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, गोइलकेरा थाना प्रभारी विकास, कुमार सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार राय, दिलीप कुमार बासुकी,लिण्खेला मुर्मू , अशोक विश्वकर्मा एवं सैट-03 सोनुवा एवं गोईलकेरा सैट का सशस्त्र बल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.