PM Kisan Yojana Latest Update : कहीं फिर न लटक जाए पीएम किसान की 10वीं किस्त, ऐसे जल्द से जल्द करें चेक
PM Kisan Yojana Latest Update पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त का हम सभी को बेसब्री से इंतजार है। बस कुछ ही दिन की बात है दसवीं किस्त जल्द ही जल्द आपके खाते में आ जाएगा...

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली सहायता राशि में विलंब हो सकता है। पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त नए साल के पहले दिन ही दी जाएगी। मीडिया रिपोट्स की मानें तो कसानों को एक संदेश के जरिए दी गई जानकारी में कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी एक जनवरी 2022 को दोपहर 12 बजे सहायता राशि जारी करेंगे। यह रकम लाभार्थियों के लाभार्थियों में सीधे क्रेडिट की जाएगी। लाभार्थियों को दिए गए मैसेज से कहा जा रहा है।
जानकारी हो कि पीएम किसान की 10वीं किस्त के तहत लाभार्थियों को 10वीं किस्त के तहत लाभार्थियों को दो-दो हजार रुपये लाभ होगा। पहले कहा जा रहा था कि इसे 15 या 16 दिसंबर को जारी किया जाएगा, पर ऐसा न हुआ। आगे कहा गया कि इसे 25 दिसंबर को जारी किया जाएगा, पर इसी बीच खबर आ गई कि इसे नए साल पर दिया जाएगा। अगर पूर्वी सिंहभूम की बात करें तो जिले में एक लाख से अधिक किसान हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा।
जानिए ऐसे उठा सकते हैं इसका लाभ
अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराना काफी आसान है। आप ऑनलाइन घर बैठे यह प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा आप पंचायत सचिव या पटवारी या स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।द इसके अलावा आप खुद भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
जानिए कैसे आती है किस्तें
किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये तीन किस्तों में भेजे जाते हैं। हर चार महीने में 2000 रुपये की किस्त आती है। पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक स्कीम की पहली किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीच किसानों के खाते में पहुंचती है। तीसरी किस्त अब 15 दिसंबर तक किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।
Edited By Jitendra Singh