Move to Jagran APP

Live Coronavirus Jamshedpur : रेड जोन से आनेवाले रहेंगे सरकारी क्‍वारंटाइन सेंटर में, सबों की होगी जांच

Live Coronavirus Jamshedpur. अब रेड जोन से आनेवाले सभी लोगों को सरकारी क्‍वारंटाइन सेंटर में ही रखा जाएगा। उन्‍हें होम क्‍वारंटाइन की इजाजत नहीं मिलेगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Tue, 19 May 2020 08:24 AM (IST)Updated: Tue, 19 May 2020 02:37 PM (IST)
Live Coronavirus Jamshedpur : रेड जोन से आनेवाले रहेंगे सरकारी क्‍वारंटाइन सेंटर में, सबों की होगी जांच
Live Coronavirus Jamshedpur : रेड जोन से आनेवाले रहेंगे सरकारी क्‍वारंटाइन सेंटर में, सबों की होगी जांच

जमशेदपुर, जेएनएन। Live Coronavirus Jamshedpur कोरोना के कोप से सिर्फ कोल्‍हान का सरायकेला-खरसावां जिला अछूता है। पूर्वी सिंहभूम में पांच और पश्चिमी सिंहभूम में एक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।  सभी की ट्रेवल हिस्‍ट्री है। बाहर से आनेवाले लोग ही पॉजिटिव मिल रहे हैं।

loksabha election banner

भारी तादात में लोग कोल्‍हान के तीनों जिलों में लौट रहे हैं। ऐसे में कोरोना के संक्रमण का भय बना है। हालात को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब रेड जोन से आनेवाले सभी लोगों को सरकारी क्‍वारंटाइन सेंटर में ही रखा जाएगा। उन्‍हें होम क्‍वारंटाइन की इजाजत नहीं मिलेगी। अन्‍य राज्‍य और जिलों से आनेवाले सभी लोगों का सैंपल कलेक्‍शन भी किया जाएगा। सर्विलांस टीम के सदस्‍यों और इंसिडेंट कमांडर से कहा गया है कि इस बात का व्‍यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि बाहर से आनेवाले व्‍यक्ति पर सामाजिक दबाव भी बने। 

चेन्नई से चाईबासा लौटा था 22 साल का प्रवासी मजदूर

पश्चिम सिंहभूम में पॉजिटिव पाया गया प्रवासी मजदूर 14 मई को चेन्नई से ट्रेन से चाईबासा पहुंचा था। कोरोना संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 22 वर्षीय मजदूर को चाईबासा के पाताहातु स्थित प्रमंडलीय प्रशिक्षण केंद्र में बने राज्य क्वारंटाइन सेंटर में रखा था। सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल ने मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की अधिकारिक पुष्टि की। बताया कि जमशेदपुर एमजीएम हॉस्पिटल के जांच केंद्र से प्राप्त सूचना के आधार पर पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। भारत सरकार एवं झारखंड सरकार द्वारा तय मानकों का अनुपालन करते हुए संबंधित व्यक्ति को क्वॉरंटाइन केंद्र के आइसोलेशन वार्ड से कोविड-19 समर्पित रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों की टीम इलाज में जुट गई है। 

कोलकाता, मुंबई व चेन्नई से आए सभी कोरोना पॉजिटिव

पूर्वी सिंहभूम जिले में अबतक कुल पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें दो चाकुलिया, एक बारीडीह, एक पटमदा व एक सिदगोड़ा के मरीज शामिल हैं। ये सभी प्रवासी हैं। कोलकाता, चेन्नई व मुंबई से लौटे हैं। इनकी उम्र 40 से नीचे है। फिलहाल सभी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है। इसमें चाकुलिया के दो मरीजों में एक की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। यानी उसके शरीर में अब कोरोना का संक्रमण नहीं है। फिर, भी सावधानी के तौर पर उसे टीएमएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

पांच में से चार की रिपोर्ट 72 घंटे के बाद आई

पूर्वी सिंहभूम जिले में मिले पांच कोरोना पॉजिटिव में से चार की रिपोर्ट 72 घंटे के बाद आई है। वहीं, एक की रिपोर्ट 48 घंटे में आई है। जबकि, नमूने की जांच करने में सात से आठ घंटे का वक्त लगता है। पर, एमजीएम कॉलेज के वायरोलॉजी लैब पर लोड अधिक व मैन पावर कम होने की वजह से रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन का समय लग रहा है।

 बारीडीह के बाद अब सिदगोड़ा भी नहीं बनेगा कंटेनमेंट जोन

लोगों की समझदारी का ही नतीजा है कि बारीडीह के बाद अब सिदगोड़ा भी कंटेनमेंट जोन नहीं बनेगा। सिदगोड़ा निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज को मुंबई से लौटते ही प्रशासन से संपर्क कर महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। मरीज सिदगोड़ा स्थित घर नहीं गया। जिसके कारण वह किसी से संपर्क में नहीं आया और उनके परिवार सहित पूरे क्षेत्र के लोग परेशानी से बच गए। अन्यथा पूरे परिवार को क्वारंटाइन किया जाता। इसके बाद सिदगोड़ा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाता। इससे वहां की लोगों की परेशानी बढ़ जाती। पूरे इलाके को सील कर दिया जाता। इसी तरह की समझदारी बारीडीह निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज ने भी दिखाई थी। इससे उनका क्षेत्र भी कंटेनमेंट जोन घोषित होने से बच गया। इस तरह की समझदारी ही वायरस को फैलने से रोक सकती है। हालांकि, कुछ वैसे लोग भी हैं जो चोरी छिपे घुस रहे हैं। 

कोरोना अपडेट - पश्चिमी सिंहभूम

  • संक्रमित - 01
  • स्‍वस्‍थ हुए लोग - 00
  • क्‍वारंटाइन - 1335
  • कुल सैंपल भेजे - 2673
  • निगेटिव रिपोर्ट - 1927
  • पॉजिटिव रिपोर्ट - 01
  • रिजल्‍ट पेंडिंग - 745
  • मौत - 00
  • सोमवार को भेजे सैंपल - 197
कोरोना अपडेट - सरायकेला खरसावां
  • जिले में अन्य राज्य एवं जिला  से आए लोगों की संख्या- 6500
  • संदिग्ध संक्रमित की संख्या- 00
  • जिले में क्षेत्रिय संक्रमित लोगों की संख्या- 00
  • जिले में क्वॉरंटाइन सेंटर की संख्या - 12
  • 12 क्वॉरंटाइन सेंटर में बेड क्षमता - 1056
  • होम क्‍वारंटाइन में रखे गए लोगो की संख्या - 3660
  • जिले में मेडिकल टीम की पहुंच- हां 
  • सरकारी क्‍वारंटाइन में रखे गए लोगों की संख्या- 439
  • क्‍वारंटाइन अवधि के लिए घरों में लगाए गए क्‍वारंटाइन पोस्टर- 6500
  • 28 दिन क्वारंटाटाइन अवधि पूरा करनेवाले व्यक्तियों की संख्या - 2926
  • सैंपल क्लेक्शन (सोमवार)- 63

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.