Move to Jagran APP

एनटीटीएफ व अरका जैन विवि ने मिलाए हाथ, बी वोक की होगी पढ़ाई Jamshedpur News

प्लस टू के बाद छात्रों के लिए व्यावसायिक पाठयक्रम की खुली नई राह दोनों संस्थानों में एमओयू से गुणवततापूर्ण शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Fri, 24 Jan 2020 06:39 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jan 2020 09:05 AM (IST)
एनटीटीएफ व अरका जैन विवि ने मिलाए हाथ, बी वोक की होगी पढ़ाई Jamshedpur News
एनटीटीएफ व अरका जैन विवि ने मिलाए हाथ, बी वोक की होगी पढ़ाई Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। शहर के तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान नेट्टूर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउंडेशन (एनटीटीएफ) व अरका जैन यूनिवर्सिटी ने मिलकर गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं? इन दोनों संस्थानों के बीच युवाओं में वोकेशनल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। 

prime article banner

 स्किल (कौशल)और वोकेशनल ट्रेनिंग के क्षेत्र में एनटीटीएफ का 60 वर्षों के अनुभव की विरासत और अरका विश्वविद्यालय की शैक्षणिक श्रेष्ठता के मिलाप से वोकेशनल शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम मुकाम हासिल करने की संभावना जगी है। यह ऐतिहासिक  साझेदारी  विद्यार्थियों को  उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवर प्रदान करेगी। प्लस 2 12वीं और आइटीआइ छात्र जो एनटीटीएफ में एडमिशन लेते हैं वे इस प्रोग्राम के लिए योग्य माने जाएंगे। 

क्या है बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन

बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन किसी भी स्नातक पाठ्यक्रम के समकक्ष होता है।  जिससे छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन  जैसे  एम वोक व एमबीए में भी प्रवेश लेने की योग्यता प्राप्त कर लेते हैं।  बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन  की डिग्री संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी), बैंक रेलवे सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी मान्य होती है।  

एमओयू में ये रहे उपस्थित 

अरका जैन विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. एसएस रजी और एनटीटीएफ के उप निदेशक बीवी सुदर्शन ने समझौते के मसौदे पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर अरका  जैन के  निदेशक अमित श्रीवास्तव, डीन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग अश्वनी कुमार, सीनियर जनरल मैनेजर सर्टिफिकेशन एवं परीक्षा नियंत्रक जीएस कल्पना, जोनल लीडर बीके सिंह, आरडी टाटा तकनीकी शिक्षा संस्थान व एनटीटीएफ के प्राचार्य सतीश जोशी, यूनिट हेड एनटीटीएफ लर्न एंड एरन टाटा मोटर्स एसी सुंदर, उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.