Move to Jagran APP

Saraikela, Jharkhand News: सरायकेला जिले के निवासियों के लिए काम की खबर, नलकूप मरम्मत के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

Saraikela Jharkhand News दूरभाष नंबर 6206217955 पर लोग संपर्क कर चापाकलों के खराब होने संबंधी जानकारी दे सकते है। साथ ही टॉल फ्री नंबर 18003456502 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। ये रहे सभी नोडल अधिकारियों के नंबर।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 02 May 2021 09:41 PM (IST)Updated: Sun, 02 May 2021 09:41 PM (IST)
Saraikela, Jharkhand News: सरायकेला जिले के निवासियों के लिए काम की खबर, नलकूप मरम्मत के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से प्रखंडों में भी शिकायत पंजी रखी गयी है।

खरसावां, जासं। गर्मी के दिनों में संभावित पेयजल संकट से निपटने के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। गांवों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। दूरभाष नंबर 6206217955 पर लोग संपर्क कर चापाकलों के खराब होने संबंधी जानकारी दे सकते है। साथ ही टॉल फ्री नंबर 18003456502 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

loksabha election banner

पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से प्रखंडों में भी शिकायत पंजी रखी गयी है। साथ ही नोडल पदाधिकारी के रूप में कनीय व सहायक अभियंता को प्रतिनियुक्त कर इनका संपर्क नंबर जारी कर दिया गया है। इन नंबरों पर लोग पेयजल की समस्या की जानकारी दे सकते हैं। तो देर किस बात की। अगर आपके इलाके में सरकारी चापाकल खराब है तो करें काॅल एवं जल्द समस्या का समाधान पाएं।

प्रखंड स्तर पर प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी

सरायकेला व गम्हरिया : लोपो देवगम : 6200231168

राजनगर : अश्विनी कुमार हेंब्रम : 7070462172

खरसावां व कुचाई : अश्विनी सरदार : 9431956254

चांडिल व नीमडीह : सुमित कुमार : 7541824824

ईचागढ व कुकडू : रामनरेश पासवान : 8686654544


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.