Move to Jagran APP

Jharkhand : विधायक सरयू राय को राजस्‍थान में मिला पर्यावरण संरक्षण सम्‍मान Jamshedpur News

निर्दलीय विधायक व पूर्व मंत्री सरयू राय को प्रतिष्ठित पर्यावरण संरक्षण सम्‍मान मिला है। महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में उन्‍हें इस पुरस्‍कार से नवाजा गयाा।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 15 Jan 2020 02:58 PM (IST)Updated: Wed, 15 Jan 2020 02:58 PM (IST)
Jharkhand : विधायक सरयू राय को राजस्‍थान में मिला पर्यावरण संरक्षण सम्‍मान Jamshedpur News
Jharkhand : विधायक सरयू राय को राजस्‍थान में मिला पर्यावरण संरक्षण सम्‍मान Jamshedpur News

जमशेदपुर, जेएनएन। MLA Saryu Rai received environment protection award in Rajasthan झारखंड के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर मुख्‍यमंत्री को परास्‍त कर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सुर्खियों में आए निर्दलीय विधायक व पूर्व मंत्री सरयू राय को प्रतिष्ठित पर्यावरण संरक्षण सम्‍मान मिला है।  महात्मा गांधी की 150  वीं जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जल पुरुष राजेन्द्र सिंह की संस्था तरुण भारत संघ के मुख्यालय भीकमपुरा, अलवर, राजस्थान में  महात्मा गांधी के पौत्र अरुण गांधी ने उन्‍हें सम्‍मान से नवाजा। 

loksabha election banner

सरयू राय पिछले रविवार से झारखंड से बाहर हैं। रविवार को बिहार, झारखंड और  उत्तरप्रदेश  के पत्रकारों द्वारा दिल्ली के पीओएसआई क्लब में आयोजित मिलन समारोह में उन्‍होंने भाग लिया था। भाजपा के थिंक टैंक रहे गोविन्दाचार्य, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली से राज्य सभा सदस्य संजय सिंह भी समारोह में उपस्थित थे। दरअसल, सरयू राय का भी पत्रकारिता से जुड़ाव रहा है और पत्रकारों से उनके अच्‍छे ताल्‍लुकात हैं। यह आयोजन इसी की एक कड़ी थी। 

जयपुर में गंगा सत्‍याग्रह पर गोष्‍ठी

इसके बाद वे राजस्‍थान के लिए रवाना हुए।  सरयू राय जल पुरुष के नाम से प्रसिद्ध राजेन्द्र सिंह के आमंत्रण पर बुधवार को  जयपुर में गंगा सत्याग्रह पर आयोजित  गोष्ठी में शामिल हुए।  सरयू राय जल पुरुष राजेन्द्र सिंह द्वारा विगत 5 व 6 जनवरी को गंगा सत्याग्रह के समर्थन में भारत के साध्वी पद्मावती के आमरण स्थल मातृसदन हरिद्वार में इकट्ठा हुए थे। इस दिन सत्याग्रह को शाश्वत रखने की रणनीति बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित था। इसके तहत पूरे देश में गंगा की अविरलता और सनातनता बनाए रखने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से देश के विभिन्न राज्यों के लोग इकट्ठा होकर ‘अविरल गंगा सत्याग्रह’ का आयोजन किया गया था। सरय राय जमशेदपुर 19 जनवरी को लौटेंगे  तथा जमशेदपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.