Move to Jagran APP

आठवीं बार राकेश्वर को टिनप्लेट यूनियन का ताज

टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन चुनाव में आठवीं बार राकेश्वर पांडेय को अध्यक्ष चुन लिया गया। राकेश्वर पहली बार 1996 में टिनप्लेट यूनियन के अध्यक्ष बने थे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Mar 2019 08:30 AM (IST)Updated: Fri, 01 Mar 2019 08:30 AM (IST)
आठवीं बार राकेश्वर को टिनप्लेट यूनियन का ताज
आठवीं बार राकेश्वर को टिनप्लेट यूनियन का ताज

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन चुनाव में आठवीं बार राकेश्वर पांडेय को अध्यक्ष चुन लिया गया। राकेश्वर पहली बार 1996 में टिनप्लेट यूनियन के अध्यक्ष बने थे। गुरुवार को 38 कमेटी मेंबरों के चुनाव के बाद राकेश्वर पांडेय का को-ऑप्शन किया गया फिर उन्हें अध्यक्ष मनोनीत करते हुए शेष पदाधिकारियों के मनोनयन के लिए अधिकृत भी किया गया। वहीं यूनियन पदाधिकारियों के चुनाव में काफी मशक्कत करने के बाद देर रात उनके नामों पर मुहर लगी।

loksabha election banner

--

महामंत्री पद को लेकर था जिच

यूनियन के निर्वतमान महामंत्री डीके सिंह दस माह बाद कंपनी से सेवानिवृत होने वाले हैं, इसे लेकर उनके नाम पर सहमति नहीं बन पायी। हालांकि 39 कमेटी मेंबरों में करीब दस सदस्यों ने उनके नाम पर हामी भरी थी लेकिन बहुमत नए महामंत्री मनोज सिंह के पक्ष में था।

-------------

निर्विरोध कमेटी मेंबर

कुल 38 कमेटी मेंबरों के चुनाव में पूर्व में ही नौ कमेटी मेंबर निर्विरोध हो गए थे। जिनके नाम इस प्रकार है-

क्षेत्र सं -- विभाग - नाम

01. सिक्युरिटी : वकील खान

02. सिक्युरिटी : पूर्णानंद सिंह

03. सिक्युरिटी : राजकुमार सिंह

06. स्टोर एंड परचेज : दलजीत सिंह

09. ड्रेसिंग एंड एनालॉग : सतनाम सिंह

11. पिंगलिंग : मुन्ना खान

14. सीपीएल, सीओएमडी सेकेंडरी प्रोडक्ट: ए रमेश राव

19. सीआरएम : इलेक्ट्रिक्ल, क्रेन मेनटेंनेस: परबिंदर सिंह सोहल

32. टाउन सिविल, इलेक्ट्रिकल : मनोज कुमार सिंह

----------------------

विजयी कमेटी मेंबरों के नाम

क्षेत्र सं.-- विभाग- सीट-प्रत्याशी

04. एकाउंट, एचआरएम, सेफ्टी, टीक्यूएम सुदामा तिवारी

05. एडमिन, जीएम ऑफि स, एमडी सेक्शन-बलदेव सिंह

07. मेडिकल जनरल- दो सीट- जगजीत सिंह व राजेंद्र प्रसाद सिंह

08. मेडिकल रिजर्व फ ॉर फ मेल,दो सीट ऐरावती लकड़ा व वीणा कुमारी

10. टेम्पर मिल- राकेश कुमार दिलबागी

12. सिक्स आइ मिल- महेंद्र सिंह

13. आरजी शॉप, संग्राम किशोर दास

15. सीआरएम मेकनिकल-जय शकर सिंह, पी रवि शकर

16. क्रेन ऑपरेशन-वाइ वेकेंटश्वर डोरा

17. क्रेन ऑपरेशन- अमृत कुमार झा

18. क्रेन ऑपरेशन-एम. रहमान,

20. कॉम्प्रेसर हाउस इंस्टूमेंशन, संजय कुमार

21. क्यूए इटीपी, क्यू ए सीआरएम, भूपेंद्र कुमार सिंह

22. इटीपी इलेक्ट्रिकल-बंद्रीनाथ प्रसाद

23. इटीपी मैकेनिकल- हरि शकर , तैयाब खान

24. इटीपी ऑपरेशनए- नरेंद्र कुमार ओझा

25. इटीपी ऑपरेशन- बी. सतीश राव

26. इटीपी ऑपरेशन-संजय कुमार सिंह

27. ऐनोड कास्ट प्लस शिपिंग, गौतम डे, काशीनाथ राय

28. मशीन शॉप- धमेंद्र कुमार सिंह

29. सोल्यूशन सेंटर-अवधेश प्रसाद व तापस कुमार चटर्जी

30. बॉयलर- चार - कलम नबी खान, रंजीत सिंह,

31. एचडीपी इलेक्ट्रिकल सर्विस, चार- हरजीत सिंह, एसबी राजू

33. मोबाइल इक्विपमेंट एंड एयर कंडीशन- इंद्रजीत सिंह ----------------

नए पदाधिकारियों के नाम

अध्यक्ष- राकेश्वर पांडेय

डिप्टी प्रेसीडेंट- परविंदर सिंह

उपाध्यक्ष- सुदामा तिवारी, महेंद्र सिंह व सतनाम सिंह, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, सहायक सचिव गौतम डे, मुन्ना खान, ए.रमेश राव, पीएन सिंह कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ओझा व सहायक कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.