Move to Jagran APP

जुगसलाई बवाल : विहिप का प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

विश्व हिदू परिषद ने जुगसलाई बवाल के विरोध में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान परिषद के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से मिलकर आरोपितों की गिरफ्तारी की माग की।

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 May 2019 08:23 AM (IST)Updated: Sun, 19 May 2019 06:38 AM (IST)
जुगसलाई बवाल : विहिप का प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग
जुगसलाई बवाल : विहिप का प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

जासं, जमशेदपुर : विश्व हिदू परिषद ने जुगसलाई बवाल के विरोध में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान परिषद के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से मिलकर आरोपितों की गिरफ्तारी की माग की। इसके पूर्व सुबह 11 बजे कार्यकर्ता रवींद्र भवन साकची के सामने एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। परिषद ने मांग की कि 48 घंटे के अंदर प्रशासन उन सभी आरोपितों गिरफ्तार करे और उचित कार्रवाई करे। इस दौरान सुमन अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अवतार सिंह गाधी, महानगर कार्यवाह रविंद्र, महानगर मंत्री जनार्दन पांडेय, हिदूपीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह, प्रांत से बीरेंद्र गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, चंदन चौबे, भोला लोहार, अनिरुद्ध गिरी, जमुना दुबे, अमित शर्मा, अरुण सिंह, शकर राव, पुरुषोत्तम शास्त्री, राजीव, वरुण कुमार, मनीष सिंह, सुभाष चटर्जी, प्रवीण मौर्य, मनोज शर्मा, शशि सिंह, राजेश चौबे, सुनील साहू, सोनू गिरी, राजेश चौबे, राम पोद्दार, कार्तिक वर्मन, सागर चौहान उपस्थित थे।

loksabha election banner

--

जुगसलाई घटना की कांग्रेस की टीम ने की जांच

जासं, जमशेदपुर : जुगसलाई में घटित घटना की जांच हेतु गठित कांग्रेस की उच्चस्तरीय जाच कमेटी ने शुक्रवार को पूरे मामले की पड़ताल की। उस कमेटी की चेयरमैन विधायक सह सिंहभूम की कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा हैं। जबकि सदस्य के रूप में रामाश्रय प्रसाद, सुरेश धारी, नूरजहां वारसी शामिल हैं। शुक्रवार को जाच कमेटी काग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टुपुर पहुंची। गीता कोड़ा ने सर्वप्रथम घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित परिवारों से मिलीं। जुगसलाई थाना प्रभारी सह निरीक्षक से मुलाकात की। वरीय आरक्षी अधीक्षक से उनके कार्यालय में मिलीं और वस्तुस्थिति की पूरी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जल्द ही रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी जाएगी। जाच कमेटी की अगवानी संजय सिंह आजाद एवं ब्रजेंद्र तिवारी ने की। इस अवसर पर अपर्णा गुहा, अमरजीत नाथ मिश्रा, धर्मेद्र सोनकर, अभिजीत सिंह, आमिर सोहेल, परितोष सिंह महामंत्री प्रदेश युवा काग्रेस आदि मौजूद थे।

---

जुगसलाई से निषेधाज्ञा हटाने पर आज लिया जा सकता निर्णय

जासं, जमशेदपुर : जुगसलाई में मतदान के दिन हुए बवाल के मामले में अब इलाके में शांति कायम है। घटना के बाद से एमई स्कूल रोड और हिलव्यू एरिया में 18 मई तक निषेधाज्ञा लागू है। अगर शनिवार को भी माहौल शांत रहा तो प्रशासन निषेधाज्ञा हटाने के संबंध में निर्णय ले सकती है। फिलहाल इलाके में फोर्स तैनात है। गश्ती जारी है। वरीय पुलिस अधिकारी इस पर निगाह रखे हुए हैं। गुरुवार मध्यरात भी पुलिस ने इलाके में छापामारी अभियान भी चलाया था। बता दें 12 मई को भाजपा व झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच मतदान को लेकर हुए विवाद के बाद इलाके में पत्थरबाजी हुई थी। पुलिस को निशाना बना लोगों ने पथराव किया था और घरों में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस अब तक तीन को जेल भेज चुकी है। 72 के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात भीड़ पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

--

जुगसलाई की घटना पर राजनीतिक रोटी सेंक रही कांग्रेस

जासं, जमशेदपुर : जुगसलाई में हुई घटना पर काग्रेस द्वारा गठित जाच दल को भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने बचकाना करार दिया है। उन्होंने कहा कि दरअसल काग्रेस जुगसलाई की घटना पर स्वार्थ की राजनीति कर रही है। लोगों को भड़काने का काम कर रही है। घटना के दौरान प्रशासन के बड़े अधिकारी मौजूद थे। पूरी वारदात के सैकड़ों वीडियो फुटेज भी मौजूद हैं। इसके बाद अलग से जाच की क्या आवश्यकता है, यह समझ से परे है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.