Move to Jagran APP

धानचटानी में हुआ 132 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को शहर से सटे धानचटानी में आयोजित जन चौपाल में कुल 132 करोड़ दो लाख 10 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसंपत्ति का वितरण किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Nov 2018 07:58 PM (IST)Updated: Tue, 06 Nov 2018 07:58 PM (IST)
धानचटानी में हुआ 132 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
धानचटानी में हुआ 132 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : मुख्यमंत्री ने मंगलवार को शहर से सटे धानचटानी में आयोजित जन चौपाल में कुल 132 करोड़ दो लाख 10 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसंपत्ति का वितरण किया।

prime article banner

इनको मिला वन पट्टा

-लखन हेम्ब्रम, ग्राम विक्रमपुर

-बुधराई हेम्ब्रम, ग्राम विक्रमपुर

-सोरेन हेम्ब्रम, ग्राम विक्रमपुर

-मनसर मुर्मू, ग्राम विक्रमपुर

-मंगल हासदा, ग्राम विक्रमपुर

-चंद्र हासदा, ग्राम विक्रमपुर

-दिगाम मुर्मू, ग्राम विक्रमपुर

-टीका मुर्मू, ग्राम विक्रमपुर

-पालू मुर्मू, ग्राम विक्रमपुर

-भुंडा मुर्मू, ग्राम विक्रमपुर

-ठाकुरदास हासदा, ग्राम विक्रमपुर

-नरेश बारी, ग्राम विक्रमपुर

-दिनेश सामड, ग्राम विक्रमपुर

-मंगल मुर्मू, ग्राम विक्रमपुर

-चुनी हांसदा, ग्राम विक्रमपुर

-दोगी मुर्मू, ग्राम विक्रमपुर

------

जिला परिषद की इन योजनाओं का शिलान्यास

-जिला परिषद की कुल छह योजनाओं का शिलान्यास हुआ। इनकी प्राक्कलित राशि 41655417 रुपये है।

-पथरा पंचायत के एसएस हाई स्कूल गंडानाटा के शेष भाग की 1000 फीट चारदीवारी का निर्माण।

-घाटशिला मार्केट कॉम्प्लेक्स के पास खाली मैदान में दुकान (शेड) का निर्माण।

-घाटशिला मार्केट कॉम्प्लेक्स के सामने पथ का निर्माण।

-बहरागोड़ा में मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण।

-आइटीडीए के जमशेदपुर कार्यालय भवन का निर्माण।

इन पेय जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास

गुड़ाबादा प्रखंड के भालकी पंचायत के सासद आदर्श ग्राम अंतर्गत भालकी ग्रामीण जलापूर्ति योजना की कुल लागत 1022.35 लाख रुपये है। इस योजना से लाभान्वित होने वाले चार गाव भालकी, सुरगी, बागजात और कन्या लुका हैं। वहीं पटमदा प्रखंड के बागुरदा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की लागत 1160.79 लाख रुपये है। इस योजना से लाभान्वित होने वाले चार गाव बागुरदा, छोटा गोपालपुर, माकुला और बाधडीह हैं।

इनको मिली परिसंपत्ति

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी की ओर से उत्पादक समूह (अनुदान), चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि, बैंक लिंकेज, मुर्गी पालन के लिए लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण हुआ।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 15 सड़कों का शिलान्यास

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 15 सड़कों का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया। इनकी कुल प्राक्कलित राशि 838.208 लाख रुपये है।

-घाटशिला प्रखंड अंतर्गत टी-01 से नरसिंहपुर टोला तक सड़क निर्माण।

-एल-054 से रघुनाथपुर तक सड़क निर्माण।

-बराखुरसी से काराधारा तक सड़क निर्माण।

-टी-05 से सबर टोला तक सड़क निर्माण।

-असना से शिबम टोला तक सड़क निर्माण।

-जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत एल-022 से केंदुआडीह तक सड़क निर्माण।

-चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत टी-05 से प्रधानटोला तक सड़क निर्माण।

-एल-028 से मालीबनी तक सड़क निर्माण।

-एल-031 से मालकुन तक सड़क निर्माण।

-टी-01 से दूर्गाडीह तक सड़क निर्माण।

-टी-06 से भादुआकोचा तक सड़क निर्माण।

-टी-06 से खरीयाटोला तक सड़क निर्माण।

-एल-031 से नायक टोला तक सड़क निर्माण।

-एल-074 से कामरापारा तक सड़क निर्माण।

-टी-07 से महतो टोला तक सड़क निर्माण।

गामीण विकास विशेष प्रमंडल की छह योजनाओं का उद्घाटन

-गामीण विकास विशेष प्रमंडल की छह योजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया। इनकी कुल लागत 1823.55 लाख रुपये है।

-जमशेदपुर प्रखंड के एनएच-33 बाराबाकी से हुरलुंग पथ में सुवर्णरेखा नदी पर बड़ा पुल का निर्माण।

-पोटका प्रखंड अंतर्गत जामडीह (ग्वालकाटा) पंचायत के बुटगोड़ा चंदनपुर के बीच (दूध नदी) पुल निर्माण।

-पटमदा प्रखंड अंतर्गत ग्राम हाथियाकोल एवं इंदाटाडा के बीच कुमीर नाला पुल निर्माण।

-मुख्यमंत्री ग्रामसेतु योजनांतर्गत बहरागोड़ा प्रखंड के ग्राम पंचायत गुहियापाल के ज्योति पहाड़ी से आसनबनी के बीच उच्चस्तरीय पुल का निर्माण।

-डोंकाघुटु से डोंगाकोचा पथ पर लोकल नाला पर पुल निर्माण।

-आरई0ओ रोड से काशीबेड़ा पथ पर लोकल नाला पर पुल का निर्माण।

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की इन योजनाओं का शिलान्यास

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की सात योजनाओं का शिलान्यास हुआ जिसकी कुल लागत 701.61 लाख रुपये है।

-करनडीह में फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण।

-डुमरिया प्रखंड में प्रखंडस्तरीय स्टेडियम का निर्माण।

-कबीर मंदिर सोनारी में कम्युनिटी भवन निर्माण।

-विद्यापतिनगर बारीडीह में सिवरेज का निर्माण।

-सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल छोटा गोविंदपुर का चारदीवारी निर्माण।

-साकची बालिका उच्च विद्यालय परिसर में पेवर्स ब्लॉक बिछाने एवं चबूतरा निर्माण।

-पटमदा प्रखंड के बागुड़दा ग्राम में कस्तूरबा गाधी बालिका विद्यालय परिसर में किचेन शेड एवं 600 बच्चों के खाना खाने के शेड का निर्माण।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.