Move to Jagran APP

MAXI FAIR 2020 मेरे बच्चे हैं, मैं राजनीति की बात नहीं करूंगा Jamshedpur News

एक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित 41वें मैक्सी फेयर की अंतिम शाम यादगार रही। इस दौरान कॉमेडियन सौरभ पंत और कुमार वरुण ने खूब गुदगुदाया।

By Edited By: Published: Mon, 13 Jan 2020 08:00 AM (IST)Updated: Mon, 13 Jan 2020 12:44 PM (IST)
MAXI FAIR 2020 मेरे बच्चे हैं, मैं राजनीति की बात नहीं करूंगा Jamshedpur News
MAXI FAIR 2020 मेरे बच्चे हैं, मैं राजनीति की बात नहीं करूंगा Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। एक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित 41वें मैक्सी फेयर की अंतिम शाम यादगार रही।

loksabha election banner

इस दौरान कॉमेडियन सौरभ पंत और कुमार वरुण ने खूब गुदगुदाया। पहला परफॉरमेंस सौरभ पंत का था। एक्सएलआरआइ के फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम से पहले लोग ठंड से ठिठुर रहे थे लेकिन जैसे ही सौरभ पंत मंच पर चढ़े माहौल गरमा गया।

हर थोड़ी देर में सौरभ यही कहते रहे, ये मेरे बच्चे हैं, इसलिए मैं राजनीति की बात नहीं करूंगा। बावजूद इसके मोदी से लेकर राहुल, अमित शाह, ममता तक सभी को अपनी चुटकुलों में लपेटा। सौरभ चुटकी लेते हुए कहा, सिर्फ एक मोदी से देश का भला नहीं होने वाला। हमें छह पीएम चाहिए। हर दिन के लिए एक अलग। सोमवार को माया, मंगल को ममता, बुध को कोई रेडी-वेडी है।

गुरु को अपना यादव भइया, शुक्र को ठाकरे को सत्ता संभालने दो। शनिवार और रविवार को राहुल गांधी होंगे, क्योंकि अधिकतर लोग उस दिन काम नहीं करते। जोक सुनाते-सुनाते सौरभ बोले, मोबाइल से वीडियो बनाने वालों, आइटी सेल से तो नहीं हो न। कृपया अपने मोबाइल पॉकेट में रख लो, मुझे केस नहीं खाना है। सौरभ ने अधिकतर जोक अपने ऊपर सुनाए। टीवी पर आने वाले पहले सीरियल पर भी बोले, पहले कैसे-कैसे सीरियल आते थे। मेरी बहू छिपकली है..। मेरी सास भी कभी.. थी.. सुनते ही खूब ठहाके लगे।

वजन कम करना है तो खाओ रांग फूड

सौरभ ने गुदगुदाया, यदि वजन कम करना है तो फोकस, अनुशासन और इट हमेशा रांग फूड। आदमी को फूड प्वाइजनिंग होगी तो कुछ खाएगा नहीं और पूरा समय कहीं और (टॉयलेट) में बैठे रहेंगे। इतना कहते ही पूरा माहौल ठहाकों में गूंज गया।

बंगालियत की भी हद होती है यार

सौरभ कहते है कि अंग्रेजी कविता पढ़ते थे, जैक एंड जिल.. सिर फूट गया। बताओ कावेरी विवाद था क्या..? ¨हदी में पढ़ते थे मछली जल की रानी है, बाहर निकालो. अरे भई क्यों निकालो, बंगालियत की हद होती है। ओ बाबा हिल्सा फिश। मेरा जन्म जमशेदपुर में हुआ है वरुण ने बताया कि उसका जन्म जमशेदपुर में ही हुआ है। उनके दादा जी चांडिल डैम के चीफ इंजीनियर थे।

मानगो माउंट व्यू स्कूल से पढ़ाई की। फिर परिवार नोएडा शिफ्ट हो गया। दिल्ली से स्कूल की पढ़ाई पूरी की। दादा जी चाहते थे कि मैं इंजीनिय¨रग करूं। हर कोई आइआइटी जेईई देता है। सोचता है कि सब फोड़ देंगे, क्रैक कर देंगे। लेकिन बढि़या कॉलेज में एडमिशन ले लिया। जब नहीं हुआ तो दादा जी चिल्लाए कि यूपी में पनवाड़ियों की तरह भरे कॉलेज से इंजीनिय¨रग करके पान मसाला बेचोगे का.? ऐसी कॉलेज से इंजीनिय¨रग की जिसेकोई जानता तक नहीं।

पीछे वाले एनआरसी का सर्टिफिकेट लिए खड़े हैं क्या

समारोह के दौरान काफी दर्शक पीछे खड़े थे। इन्हें देखकर वरूण ने कमेंट किया कि ये एनआरसी वाले हैं क्या जो अपने दादा का सर्टिफिकेट लेकर अंदर घुसना चाहते हैं।

दिन भर हुई कई प्रतियोगिताएं

मैक्सी फेयर के दूसरे दिन रविवार सुबह कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान किड्स डांस, आर्ट अटैक, जमशेदपुर फेवरेट फैमिली जैसे आयोजन में बड़ी संख्या में बच्चे और युवा शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.