Move to Jagran APP

Mask Checking in Jamshedpur: घर से निकले तो ये गलती नहीं करें भूलकर, कट जाएगा चालान

कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी करनेवालों के साथ सख्ती बढ गयी है। अगर आप घर से निकलते हैं तो बगैर मास्क निकलने की गलती हरिगज नहीं करें। कोल्हान के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला में व्यापक पैमाने पर मास्क चेकिंग अभियान चल रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 04:33 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 04:33 PM (IST)
Mask Checking in Jamshedpur:  घर से निकले तो ये गलती नहीं करें भूलकर, कट जाएगा चालान
बजाब्ता चेकिंग अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जा रहा है।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। कोरोना की बेकाबू होती तीसरी लहर को काबू में करने के लिए शासन-प्रशासन हरसंभव कोशिश कर रहा है। सरकार ने इस बाबत गाइडलाइन जारी किए हैं। इसके बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हैं। शारीरिक दूरी एवं मास्क पहनने की जरूरत की अनदेखी पर प्रशासन अब सख्त हो गया है। बजाब्ता चेकिंग अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जा रहा है।

loksabha election banner

इसी कडी में पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सूरज कुमार के आदेश पर जिले में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को जमशेदपुर के कदमा एवं सोनारी क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर सुकुल उरांव, सोनारी थाना के एएसआई विजय कुमार (पीसीआर), सोनारी थाना गश्ती दल एवं सोनारी सर्विलांस टीम द्वारा सोनारी सब्जी बाजार एवं कागलनगर बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदार, सब्जी विक्रताओं एवं बिना मास्क पहने अन्य लोगों से 2350 रुपये जुर्माना वसूला गया।

मझगांव में सात हजार रुपये जुर्माना

उधर कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव में जगन्नाथपुर एसडीओ के दिशा - निर्देश पर दंडाधिकारी एस. बास्के के नेतृत्व में मझगांव पुलिस ने मास्क व हेलमेट जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क व हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालकों पर सात हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। दंडाधिकारी ने बताया कि बिना मास्क व हेलमेट के मोटसाइकिल चालकों पर गैर जिम्मेदारी से मोटरसाइकिल चलाते 14 लोग पकड़े गए हैं। मझगांव थाना प्रभारी विकास दुबे ने बताया कि बुधवार को मझगांव थाना के मुख्य गेट के बाहर वाहन जांच अभियान चलाकर वाहन अधिनियम के तहत मोटरसाइकिल चालकों पर जुर्माना लगाया गया था।

दुकानदारों से की ये अपील

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण आए दिन बढ़ रहा है। सभी दुकानदारों से भी अपील है कि बिना मास्क वालों को सामान नहीं दें। स्वयं पहने और दूसरों को प्रेरित करें। कुछ जगहों पर फिर से लाकडाउन की नौबत आ चुकी है। मझगांव में फिलहाल संक्रमित नहीं हैं, लेकिन संक्रमितों की संख्या न आए, इसके लिए लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। मौके पर सब इंस्पेक्टर प्रशांत गौरव, सरफराज अहमद आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.