Move to Jagran APP

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी ने एमजीएम अस्पताल में लगाई पनशाला, निश्शुल्क मिलेगा तीन तरह का शुद्ध पेयजल

Marwari Yuva Manch Steel City. मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी शाखा ने साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में पनशाला खोली है जिसमें लोगों को निश्शुल्क ठंडा व गर्म के अलावा सामान्य व शुद्ध पेयजल मिलेगा। यह मंच की जमशेदपुर में 35वीं अमृतधारा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sat, 27 Mar 2021 01:04 PM (IST)Updated: Sat, 27 Mar 2021 01:04 PM (IST)
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी ने एमजीएम अस्पताल में लगाई पनशाला, निश्शुल्क मिलेगा तीन तरह का शुद्ध पेयजल
अमृत धारा के निर्माण में स्टील सिटी शाखा के संयोजक नवनीत बंसल का विशेष योगदान रहा।

जमशेदपुर, जासं। मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी शाखा ने साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में पनशाला खोली है, जिसमें लोगों को निश्शुल्क ठंडा व गर्म के अलावा सामान्य व शुद्ध पेयजल मिलेगा। यह मंच की जमशेदपुर में 35वीं अमृतधारा है।

loksabha election banner

एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक प्रांगण में लगी अमृतधारा (निश्शुल्क शीतल व गर्म पेयजल केंद्र) स्वर्गीय प्रदीप केजरीवाल की पुण्य स्मृति में लगाई गई है, जिसका उदघाटन भी केजरीवाल परिवार द्वारा किया गया। स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष विष्णु गोयल ने बताया कि आज शाखा द्वारा 35वीं स्थायी अमृत धारा का उद्घाटन कर निश्शुल्क शीतल पेयजल केंद्र जमशेदपुर के लोगों को सुपुर्द किया गया। स्टील सिटी शाखा की यह दूसरी अमृतधारा है, जिसमें गर्म पानी, ठंडे पानी व सादे पानी की सुविधा दी गई है, ताकि उपयोगकर्ता को दिक्कत ना हो।

अतिथियों को पौधा व दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया

इस केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, विशिष्ट अतिथि एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक नकुल चौधरी, अधीक्षक डा. संजय कुमार, केजरीवाल परिवार व स्टील सिटी शाखा के अध्यक्ष विष्णु गोयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डा. नकुल चौधरी ने मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी शाखा के प्रयास की प्रशंसा करते हुए सबका मनोबल बढ़ाया। बलराम सुल्तानिया ने कहा कि स्टील सिटी शाखा द्वारा संचालित सभी अमृतधारा सुचारू रूप से चल रहे हैं, जिसकी उन्हें खुशी है और आगे भी ऐसे पेयजल केंद्र बनने चाहिए। सभी अतिथियों को पौधा व दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया। अमृतधारा के प्रदाता को स्टील सिटी शाखा की ओर से सम्मान स्वरुप पौधा, शॉल व सम्मान पत्र प्रदान किया गया। मंच संचालन व स्वागत संबोधन करते हुए प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि स्टील सिटी शाखा पूरे झारखंड में एकमात्र शाखा है, जिसके द्वारा निर्मित 35 स्थायी अमृतधारा जनमानस को समर्पित किया गया है। इस अमृत धारा के निर्माण में स्टील सिटी शाखा के संयोजक नवनीत बंसल का विशेष योगदान रहा।

इनकी रही उपस्थिति

इस कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी शाखा और केजरीवाल परिवार के अलावा शहर के कई गणमान्य उपस्थित थे। इनमें शाखा अध्यक्ष विष्णु गोयल, सचिव प्रशांत अग्रवाल, संयोजक नवनीत बंसल, मनीष बंसल, बिमल रिंगसिया, नंदकिशोर अग्रवाल, विजय आनंद मूनका, अजय चेतानी, पंकज संघी, नितेश धूत, सुमित देबुका, मोहित मूनका, निर्मल पटवारी, अंकुर मोदी, पंकज मूनका, नवीन काउंटिया, विशाल अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल, कमल अग्रवाल आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.